पति बहा रहे मैदान पर पसीना, तो इस तरह बिकनी पहन चिल कर रही हार्दिक पांड्या की वाइफ, देखें नताशा की हॉट फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में हर दिन रोमांचक मैच हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों की वाइफ भी उनके साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा अगर किसी की चर्चाएं हो रही है तो वह है गुजरात टाइटंस (Gujarat titans) की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या (hardik pandya) और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (natasa stankovic) की। एक तरफ प्वाइंट्स टेबल में हार्दिक की कप्तानी वाली जीटी 3 बैक टू बैक जीत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। तो वहीं कप्तान साहब की पत्नी स्विमिंग पूल के मजे लेती नजर आ रही है। रविवार को नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने पूल सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में नताशा बेहद ही हॉट लग रही हैं। साथ ही उनका बेटा अगस्त्य पांड्या भी नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं मिसेज पांड्या की सिजलिंग हॉट तस्वीरें....

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2022 3:27 AM IST
17
पति बहा रहे मैदान पर पसीना, तो इस तरह बिकनी पहन चिल कर रही हार्दिक पांड्या की वाइफ, देखें नताशा की हॉट फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर छाई रहती है और आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है। रविवार को उन्होंने स्विमिंग पूल में इंजॉय करती कुछ तस्वीरें शेयर की है।

27

इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई इस फोटो में नताशा वाइट कलर की बिकनी पहने नजर आ रही है। साथ ही उनके बाल भी कर्ल्स किए हुए हैं। आंखों में काले रंग का चश्मा लगाए इस तस्वीर में वह बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं।
 

37

इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई 3 तस्वीरों में से एक में उनका बेटा अगस्त्य पांड्या भी पानी में इंजॉय करता दिख रहा है। यानी इस सुपर संडे  नताशा ने अपने बेटे के साथ पूल में खूब मस्ती की।
 

47

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी नताशा दो तीन बार आईपीएल के दौरान अपनी बिकनी में फोटोज शेयर कर चुकी है, जो यूजर्स ने खूब पसंद की थी। अब इस फोटो में ही देख लीजिए स्विमिंग पूल के अंदर रेड कलर की बिकनी पहने नताशा कितनी हॉट लग रही है।

57

इससे पहले ब्लैक कलर की बिकनी पहने उन्होंने अपने बेटे के साथ फोटो शेयर की थी, जिसे भी फैंस का को प्यार मिला था और इन फोटोज को लगभग 4 लाख लोगों ने लाइक किया था।

67

स्विमिंग पूल में मौज मस्ती करने के अलावा नताशा अपने पति को हर मैच में चीयर करने के लिए भी पहुंचती है। ये हार्दिक का लेडी लक ही है कि वह बैक टू बैक तीन मैचों में जीते हैं और इसी के साथ उनकी टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर काबिज है। बता दें कि इस बार हार्दिक मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस में है और टीम की कप्तानी निभा रहे हैं।
 

77

हार्दिक पांड्या के आईपीएल 2022 के अब तक की परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो तीन मैचों में वह 91 रन और 2 विकेट चटका चुके हैं। उनका अगला मैच आज, 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) से होने वाला है।

इसे भी पढ़ें- IPL 2022 RR vs LSG: शुरूआती झटका पड़ गया लखनऊ पर भारी, राजस्थान रायल्स ने तीन रनों से हराया

IPL 2022 मे धूम मचा रहे हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लखनऊ के इस प्लेयर पर रहती हैं सभी की नजरें

बीच मैदान पर खुल्लम-खुल्ला बीवी को इशारे करते नजर आए युजवेंद्र चहल, शर्म से गुलाबी हो गई धनश्री

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos