इसके बाद आयुष ने अपनी पारी को 5वें गीयर में डाला और अगली 21 गेंदों पर 43 रन भी बनाए और अपने IPL डेब्यू में ही 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से उन्होंने अपना पचासा पूरा किया। इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 54 रन बनाए। लेकिन दीपक हुडा और आयुष की शानदार पारी के बाद लखनऊ ने 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए, लेकिन गुजरात टाइटंस ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।