IPL 2022, PBKS vs CSK: सफेद रंग की छोटी सी ड्रेस पहन अपनी टीम को चीयर करने पहुंची प्रीति जिंटा, देखें फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल में हर दिन धमाकेदार मैच हो रहे हैं और अब आधा सीजन भी चुका है। लेकिन आधे सीजन के बाद मैदान पर प्रीटी वूमेन नजर आई। जी हां, हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की, जो आधा सीजन बीत जाने के बाद पहली बार अपनी टीम को चीयर करने मैदान पर आईं। सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के साथ हुए पंजाब किंग्स (Punjab kings) के मैच में प्रीति सफेद कलर की ड्रेस पहने डगआउट में बैठी हुई नजर आई। इस दौरान उनकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें कभी वह खुशी से झूमती हुई तो कभी टेंशन वाले मोड में दिखीं। आइए आपको भी दिखाते हैं प्रीति की यह शानदार तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2022 2:13 AM IST
16
IPL 2022, PBKS vs CSK: सफेद रंग की छोटी सी ड्रेस पहन अपनी टीम को चीयर करने पहुंची प्रीति जिंटा, देखें  फोटो

सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 38वां मुकाबला खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।

26

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने शानदार पारी खेली और 88 रन बनाकर उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया। दरअसल, आईपीएल में 6000 रन पूरे करने वाले वह मात्र दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। धवन की शानदार पारी को देख प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं।
(photo source-iplt20.com) 

36

बता दें कि इस सीजन पहली बार पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर आई है और डगआउट में बैठे हुए वह अपनी टीम को चीयर करती नजर आई। इस साल वह आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी नजर नहीं आई थी।
(photo source-iplt20.com) 

46

इसी साल प्रीति जिंटा दो जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। सरोगेसी से उन्हें 2 बच्चे हुए हैं और उनकी परवरिश के चलते ही प्रीति जिंटा अभी तक आईपीएल में नहीं आ पाई थी, लेकिन अब वह अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए उनके साथ मौजूद हैं।
(photo source-iplt20.com)

56

मैच के दौरान जब सातवें ओवर में भानुका राजपक्षे ने हवा शॉट खेला तो प्रीति जिंटा डगआउट में बैठी हुई काफी टेंस हो गई, क्योंकि उन्हें लगा कि वह आउट होने वाले हैं। लेकिन बाउंड्री पर खड़े ऋतुराज गायकवाड ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया, जिसके चलते उन्हें जीवनदान मिला और इसके बाद उन्होंने 42 रनों की पारी खेली।
 

66

188 रनों का टारगेट पूरा करने के लिए मैदान पर उतरी चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बनाए और पंजाब किंग्स ने 11 रनों से यह मैच जीत लिया। इसके साथ ही पंजाब ने अब तक आठ मैच में से चार मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल पर वह 6वें नंबर पर है। वहीं सीएसके आठ में से छह मैच हार चुकी है और प्वाइंट्स टेबल पर 9वें नंबर पर काबिज है।
(photo source-iplt20.com) 

इसे भी पढ़ें- बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

IPL 2022 LSG vs MI: कप्तान लोकेश राहुल के नाबाद शतक से लखनऊ की जीत, 8th मैच हारी 5बार की चैंपियन मुंबई

पहले जख्म फिर मरहम: पोलार्ड को चलता कर इस तरह से उन्हें चूमते नजर आए क्रुणाल पांड्या, देखें वीडियो

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos