स्पोर्ट्स डेस्क : हमारे देश में क्रिकेट को किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता और जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की बात हो तो इसका जोश कई गुना हो जाता है। आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को ही राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore) को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की और युवा कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनकी टीम में कितना दम है। संजू सैमसन यूं तो अपने खेल के लिए जाने जाते हैं लेकिन क्या आप उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं? क्या आपको पता है कि उनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं संजू सैमसन की क्यूट सी लव स्टोरी के बारे में...
युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन ने 22 दिसंबर 2018 को चारुलता रमेश (charulatha samson) नाम की लड़की से शादी की थी। उनकी वाइफ बेहद ही खूबसूरत हैं।
210
चारुलता और संजू दोनों एक साथ केरल के मार इवानिओस कॉलेज में साथ पढ़ते थे। यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई।
310
दरअसल, संजू अपनी क्लासमेट चारुलता को देखकर उनपर दिल हार गए थे और उन्होंने देर रात कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर चारुलता भी दंग रह गई।
410
एक इंटरव्यू के दौरान संजू सैमसन ने बताया था कि 22 अगस्त 2013 में संजू ने 11:11 पर चारुलता को मैसेज कर 'Hii' लिखा, लेकिन चारु ने संजू के मैसेज का जवाब नहीं दिया। इससे परेशान होकर संजू सीधा उनसे मिलने कॉलेज पहुंच गए और अपने दिल की बात चारुलता को बताई।
510
बता दें कि चारुलता केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं। उन्होंने वहीं से अपनी स्कूलिंग और मार इवानियोस कॉलेज से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने HR में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है।
610
शादी से पहले संजू और चारों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया। इस दौरान उन्होंने अपने रिलेशन को काफी पर्सनल रखा और मीडिया के सामने अपने रिश्ते को नहीं आने दिया।
710
22 दिसंबर 2018 को चारु और संजू ने बेहद साधारण तरीके से सिर्फ 30 लोगों की उपस्थिति में शादी की। सोशल मीडिया पर संजू ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी।
810
चारुलता यूं तो मीडिया से दूर रहती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम कुल 41.1K फॉलोअर्स हैं। उनके अकाउंट पर उनकी कई सारी तस्वीरें मौजूद हैं जिसमें चारुलता बेहद ही खूबसूरत लगती हैं।
910
दूसरी ओर संजू सैमसन की बात की जाए तो इस समय आईपीएल 2022 में उनके नाम का डंका बज रहा है। उनकी कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स शानदार लय में नजर आ रही है और शुक्रवार को ही राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
1010
अब राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला फाइनल में गुजरात टाइटंस के साथ होगा। बता दें कि यह दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे नंबर पर काबिज है और राजस्थान रॉयल्स ने 16 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की है।