स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए आयोजित हुई दो दिवसीय मेगा नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने जमकर खरीदारी की। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने हर बार की तरह इस बार भी ऑलराउंडर्स में गहरी रुचि दिखाई। ऐसा माना जाता है कि टीम का संतुलन बनाने के लिए ऑलराउंडर्स की आवश्यकता होती है। यही वजह है कि इस सभी टीमों में ऑलराउंडर्स पर भारी राशि खर्च की है। नीलामी के पहले दिन के सबसे महंगे ऑलराउंडर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और भारत के शार्दुल ठाकुर रहे थे।
हसरंगा और शार्दुल को 10.75-10.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। हसरंगा को जहां दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था तो वहीं शार्दुल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दांव लगाया। हालांकि नीलामी के दूसरे दिन इन दोनों को पछाड़कर इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन 2022 के सबसे महंगे ऑलराउंडर बन गए। पंजाब किंग्स ने लिविंगस्टोन ने 11.50 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया। आइए जानते हैं नीलामी में बिके ऑलराउंडर्स के बारे में।