IPL Flashback: इन खिलाड़ियों ने 1 मैच में आधी टीम को भेजा पवेलियन, ये हैं IPL के बेस्ट विकेट टेकर बॉलर

Published : Apr 03, 2021, 04:38 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) का आगाज अब बस कुछ ही दिन में होने वाला है। इस बार ये पूरी सीरीज 9 अप्रैल से 30 मई तक भारत में होगी। हर बार की तरह इस बार भी पर्पल कैप और सबसे आगे बने रहने की रेस सभी बॉलर्स में होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाएं थे, तो चलिए जानते हैं, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों के बारे में.....

PREV
16
IPL Flashback: इन खिलाड़ियों ने 1 मैच में आधी टीम को भेजा पवेलियन, ये हैं IPL के बेस्ट विकेट टेकर बॉलर

लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के सबसे शानदार गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 122 मैच खेले हैं जिसमें 170 विकेट अपने नाम किए। मलिंगा ने छह बार आईपीएल में एक मैच में 4 विकेट लिए थे, वहीं पांच विकेट लेने का कारनामा एक बार किया।

26

अमित मिश्रा
स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने आईपीएल के 150 मैच में 160 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम आईपीएल में एक मैच में तीन बार चार विकेट लेने का रिकॉर्ड है और एक बार पांच विकेट लेना भी इनके खाते में है।

36

हरभजन सिंह 
हरभजन ने अबतक आईपीएल में कुल 160 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट चटकाए है। आईपीएल में भज्जी ने एक-एक बार पांच और चार विकेट लेने का कारनामा किया है। 

46

पीयूष चावला 
पीयूष चावला ने 164 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 156 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने दो बार 1 मैच में चार विकेट लेने का कारनामा किया है। हालांकि 5 विकेट लेना अभी तक वो नहीं कर पाए है।

56

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ने अबतक अपने आईपीएल के करियर में 140 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 153 विकेट दर्ज है। उन्होंने 2 बार 1 मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे।

66

भुवनेश्वर कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने से वह पिछला सीजन पूरा नहीं खेल पाए थे। लेकिन इस खिलाड़ी के आंकडे चौंकाने वाले हैं। उन्होंने 121 मैचों में 136 विकेट लिए है। 2017 में उन्होंने 1 मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, 2 बार 4 विकेट लिए थे। 

Recommended Stories