बता दें कि ऑक्शन से पहले आईपीएल की 8 टीमों ने 20 जनवरी को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 196.6 करोड़ रुपए की कीमत के 57 खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने रिलीज किया। वहीं, 483.39 करोड़ रुपए की कुल कीमत के 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया। इस हिसाब से IPL2021 के ऑक्शन में खर्च करने के लिए टीमों के पास 196.6 करोड़ रुपए होंगे। आइए आपको बताते हैं किस टीम के पास कितने पैसे बचे हैं।