मिनी ऑक्शन में लगेगी मैक्सिमम बोली, 18 फरवरी को चैन्नई में होगी आईपीएल की नीलामी

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार आईपीएल हमेशा की तरह अप्रैल में शुरू होगा। ऐसे में 18 फरवरी को चेन्नई आईपीएल की नीलामी होने वाली। पिछले बार की तरह इस बार भी ये एक मिनी ऑक्शन (Mini auction) होगा। इस नीलामी के लिए 8 टीमें कुल 196.6 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम को मजबूत बना सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार आईपीएल भारत में ही करवाया जाएगा, लेकिन सेकेंड ओपिनियन के लिए दुबई को दूसरी पसंद माना गया है। बता दें कि कोरोना के चलते पिछली बार इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को यूएई में करवाया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2021 9:50 AM IST

111
मिनी ऑक्शन में लगेगी मैक्सिमम बोली, 18 फरवरी को चैन्नई में होगी आईपीएल की नीलामी

सबसे पहले आपको बताते हैं कि मिनी ऑक्शन में होता क्या है ? नीलामी वाले दिन सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में बचे गैप को फिल करने के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाती है। जिस टीम के पास जितने पैसे बचे होते है इस हिसाब से वो मिनिमम 18 और मैक्सिमम 25 प्लेयर अपनी टीम में रख सकती है। 

211

ऑक्शन के अलावा टीमों के पास ट्रेड विंडो का भी ऑप्शन होता है, जिसमें खिलाड़ी दोनों टीमों की सहमति से फ्रेंचाइजी बदल सकते हैं। इसके लिए टीमों के पास 4 फरवरी तक का समय है। 

311

बता दें कि ऑक्शन से पहले आईपीएल की 8 टीमों ने 20 जनवरी को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 196.6 करोड़ रुपए की कीमत के 57 खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने रिलीज किया। वहीं, 483.39 करोड़ रुपए की कुल कीमत के 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया। इस हिसाब से IPL2021 के ऑक्शन में खर्च करने के लिए टीमों के पास 196.6 करोड़ रुपए होंगे। आइए आपको बताते हैं किस टीम के पास कितने पैसे बचे हैं।

411

चैन्नई सुपर किंग्स
सीएसके ने अपने 18 प्लेयर्स को वापस टीम में जगह दी है। वहीं 6 खिलाड़ियों को बाहर किया है। इसके साथ उनके पर्स की रकम बढ़कर 22.9 करोड़ रुपए हो गई है। सीएसके अभी 7 खिलाड़ी और अपनी टीम में ले सकती है।

511

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 
आरसीबी ने अपने सबसे ज्यादा 10 प्लेयर्स को रिलीज किया है। वहीं 12 प्लेयर्स रिटेन किए गए है। इसके साथ ही 13 स्लॉट अब भी उनके पास खाली है और पर्स में 35.7 करोड़ रुपए बाकी हैं।

611

किंग्स इलेवन पंजाब 
पंजाब ने 16 प्लेयर्स रिटेन किए, जबकि 9 को रिलीज किया है। इसके साथ उनके पर्स में 53.2 करोड़ रुपए बचे हैं और अभी 9 खिलाड़ी टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

711

मुंबई इंडियंस 
इस बार मुंबई ने 18 प्लेयर्स रिटेन किए और 7 को रिलीज किया। अभी भी टीम में 7 प्लेयर्स की जगह खाली है। वहीं पर्स में 15.35 करोड़ रुपए बाकी हैं।

811

राजस्थान रॉयल्स 
राजस्थान रॉयल्स ने इस बार चौंकाने वाले नामों को टीम से बाहर किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ ही 8 लोगों को रिलीज किया गया, जबकि 17 खिलाड़ी रिटेन किए गए। फिलहाल टीम में 8 खिलाड़ियों की जगह खाली है और पर्स में 34.85 करोड़ रुपए बचे हैं।

911

कोलकाता नाइटराइडर्स
केकेआर ने 18 प्लेयर्स रिटेन किए, जबकि 6 को रिलीज किया है। स्लॉट में 7 खिलाड़ी और बचे है और पर्स में 10 करोड़ रुपए हैं।

1011

सनराइजर्स हैदराबाद 
एसआरएच ने सबसे कम 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, वहीं, 21 प्लेयर्स रिटेन किए। टीम के पास 4 प्लेयर्स की जगह ही खाली है और पर्स में 10.75 करोड़ रुपए हैं।

1111

दिल्ली कैपिटल्स 
दिल्ली की टीम ने 19 प्लेयर्स रिटेन किए और 6 को रिलीज किया। इसके साथ ही टीम के पास 12.8 करोड़ रुपए बचे है और 6 प्लेयर्स की जगह बाकी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos