ये हैं IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले 7 गेंदबाज, लिस्ट में 5 भारतीय प्लेयर का नाम

स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना के कारण स्थगित हुए आईपीएल (IPL) का रोमांच एक बार फिर से शुरू हो रहा है। आईपीएल का 14 वां सीजन रविवार, 19 सितंबर 2021 से UAE में शुरू होगा। IPL-14 के स्थगित होने से पहले 29 मैच ही हो पाए थे। टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजों पर अधिक दबाव होता है। लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जिनकी गेंदों को खेलना बैट्समैन के लिए मुश्किल खड़ा कर देता है। हम आपको IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कौन से वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2021 9:10 AM IST
17
ये हैं IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले 7 गेंदबाज, लिस्ट में 5 भारतीय प्लेयर का नाम

प्रवीण कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। प्रवीण ने अपने आईपीएल करियर के 119 मैचों में 420.4 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 14 बार मेडन ओवर फेंका है। इसके साथ ही प्रवीण कुमार नेन90 विकेट भी लिए हैं।
 

27

इरफान पठान
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रहे इरफान पठान ने IPL में बॉलिंग और बैटिंग से अपना जलवा दिखाया है। पठान ने 103 मैचों में 340.3 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर मेडन डाले हैं और  80 विकेट लिए हैं।  
 

37

धवल कुलकर्णी
तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी IPL में सबसे ज्यादा बार मेडन ओवर डालने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।  धवल ने आईपीएल में अब तक 92 मैचों में 297.5 ओवर फेंके हैं जिसमें से 8 ओवर मेडन थे। उन्होंने 86 विकेट झटके हैं।

47

लसिथ मलिंगा
आईपीएल में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 170 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने 122 मैचो में 471.1 ओवर की बॉलिंग के दौरान 8 बार मेडन ओवर फेंके हैं। हालांकि अब मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 

57

संदीप शर्मा
भारत के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं। आईपीएल में संदीप ने अभी तक 95 मैच खेले हैं और 353.2 ओवर बॉलिंग की है जिसमें 8 मेडन ओवर शामिल हैं। इसके साथ ही संदीप के नाम 110 विकेट दर्ज हैं।
 

67

भुवनेश्वर कुमार
भारत के तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। IPL में उन्होंने अभी तक 126 मैचों में  468.3 ओवर गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 139 विकेट लिए हैं और 8 मेडन ओवर फेंके हैं। 
 

77

डेल स्टेन
डेल स्टेन ने आईपीएल के 95 मैचों में 362.4 ओवर गेंदबाजी की है।  उनके नाम 97 विकेट हैं। उन्होंने आईपीएल में 7 मेडन ओवर फेंके हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos