कभी ऐसी दिखती थीं जसप्रीत बुमराह की बीवी, अब ऐसा बदला लुक की आईपीएल में कर रहीं बड़ा धमाल

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) का दूसरा चरण अपने पूरे शबाब पर है। हर दिन सीजन में धमाकेदार मैच हो रहे हैं। कुछ इसी प्रकार का मैच मंगलवार रात को हुआ, जहां मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) को शिकस्त देते हुए प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ी है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार दो विकेट लिए, तो वहीं उनकी वाइफ संजना गणेशन (sanjana ganesan) भी आईपीएल में कमाल कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि मिसेज बुमराह पहले क्या करती थीं और  कैसी दिखती थीं? आइए आपको दिखाते उनकी पहले की और अब की कुछ फोटोज....

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2021 8:19 AM / Updated: Sep 29 2021, 10:18 AM IST
18
कभी ऐसी दिखती थीं जसप्रीत बुमराह की बीवी, अब ऐसा बदला लुक की आईपीएल में कर रहीं बड़ा धमाल

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी को 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। दोनों ने शादी के तुरंत बाद ही अपने-अपने काम शुरू कर दिए थे। बुमराह के साथ-साथ संजना भी उनके साथ क्रिकेट टूर पर गई और अपनी एंकरिंग कंटिन्यू की। 

28

फिलहाल वो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ही शानदार एंकरिंग कर रही है और मैच के दौरान शोज होस्ट कर रही हैं। 

38

स्पोर्ट्स एंकरिंग से पहले संजना गणेशन मॉडलिंग और रियालिटी शोज भी कर चुकी हैं। अब उनकी फेमिना मिस इंडिया के दौरान कि इस तस्वीर को ही देख लीजिए कि पहले वह कैसी दिखती थीं।

48

संजना गणेशन MTV के चर्चित शो स्प्लिट्सविला के सातवें सीजन में भी पार्टिसिपेंट रही थी। इस दौरान लड़ाई झगड़ा करने वाली संजना अब पूरी तरह से बदल चुकी है। पिछले कुछ सालों से वह क्रिकेट प्रेजेंटर का रोल निभा रही हैं।

58

बता दें कि संजना ने स‍िंबायोस‍िस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से बीटेक की डिग्री ली है। इंजीन‍ियरिंग करने के बाद उन्होंने मॉडल‍िंग की दुन‍िया में किस्मत आजमाई और यहां खूब सफलता हासिल की।

68

इसके बाद 2016 में उन्होंने बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्टार स्पोर्ट्स ज्वॉइन किया। वो 'मैच प्वाइंट', 'नाइट क्लब' और चीकी सिंगल्स जैसे पॉपुलर शोज के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा आईपीएक के कई सारे शोज भी होस्त करती हैं।

78

संजना गणेशन बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 632K फॉलोअर्स हैं।

88

वहीं, उनके पति जसप्रीत बुमराह की बात की जाए, तो वह थोड़े शर्मीले स्वभाव के हैं। फिलहाल वह अपनी आईपीएल फ्रेंजाइजी मुंबई इंडियंस के लिए शानदार फॉर्म में हैं। मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos