नताशा ने फोटो को शेयर कर लिखा, 'परमानंद।' इसके बाद उन्होंने चेरी ब्लासम (Cherry Blossom) वाली इमोजी भी सेंड की। इस पर सबसे पहला कमेंट उनके पति हार्दिक का ही आया और उन्होंने लिखा 'डोब्रो (Dobro)', जो एक स्लोविनाई भाषा का शब्द है, जिसका मतलब अच्छा होता है।