स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना का असर दुनिया की सबसे बड़े क्रिकेट काउंसिल बीसीसीआई (BCCI) पर भी पड़ा हैं, तभी तो आईपीएल 14 (IPL2021) की विनिंग प्राइज मनी आधी कर दी गई है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी विजेता टीम को 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जबकि साल 2019 में विजेता टीम को 20 करोड़ और उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे। इस साल यानी आईपीएल 2021 में यह रकम आधी कर दी गई है। बता दें कि 2008 से लगातार आईपीएल की प्राइज मनी बढ़ी है पर इस बार कोरोना महामारी के चलते ये प्राइज मनी घटा दी गई है। आइए जानते हैं कि साल दर साल आईपीएल का विनिंग अमाउंट कितना बढ़ा।
2008 में शुरू हुए आईपीएल की इनामी राशि पिछले 13 सालों के दौरान कई गुना बढ़ी है। आईपीएल के पहले सीजन में विनर को 4.8 करोड़ की राशि दी गई थी। 2008-2012 तक ये राशि समान थी।
210
इसके बाद साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन में पहली बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब जीता था। फाइनल मैच में मुंबई ने चेन्नई को 23 रन से हरा दिया था। इस सीजन में विनर टीम को 12.5 करोड़ और रनर अप को 7.5 करोड़ रुपए मिले थे।
310
2014 में भारत में लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल के सातवें सीजन के 60 में से 20 मैच यूएई शिफ्ट में हुए थे। इस सीरीज का खिताब कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीता था। जिसे इनाम के रूप में 15 करोड़ की राशि दी गई थी। रनर अप टीम किंग्स इलेवन पंजाब को 10 करोड़ रुपए विनिंग अमाउंट मिला था।
410
इंडियन प्रीमियर लीग के 8वें सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को 15 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली, जबकि उपविजता टीम चेन्नई को 10 करोड़ रुपये दिए गए।
510
आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु को हराकर सीजन की ट्रॉफी जीती। विनर SRH को 15 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनरअप RCB को 10 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई।
610
आईपीएल के दसवें सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस की टीम ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को हराकर खिताब जीता था। इस मैच को जीतकर मुंबई की टीम ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतते हुए इतिहास रचा। आईपीएल 2017 का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को 15 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली और रनर अप पुणे की टीम को 10 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई।
710
दो साल का सस्पेंशन झेलने के बाद आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कम बैक किया और सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियनशिप जीती। इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली, जबकि उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 12 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि मिली थी।
810
आईपीएल 2019 का फाइनल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी। आईपीएल 2019 जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ की राशि दी गई थी, जबकि उपविजता चेन्नई सुपरकिंग्स को 12.50 करोड़ की राशि मिली थी।
910
आईपीएल 2020 का फाइनल कोरोना के चलते दुबई में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया इस मैच में मुंबई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5वीं बार जीत हासिल की लेकिन पिछले साल विजेता टीम को 10 करोड़ रुपये दिए, जबकि दिल्ली की टीम को 6.25 करोड़ रुपये मिले।
1010
इस साल आईपीएल का 14वां सीजन भी कोरोना काल के बीच किया जा रहा है, इसलिए इस बार भी विजेताओं के लिए आईपीएल 2021 राशि 10 करोड़ होगी, उपविजेता को 6.25 करोड़ रुपये मिलेगा और दो अन्य टीमें जो प्लेऑफ में पहुंचेंगी उन्हें 4.375 करोड़ रुपये मिलेंगे।