कभी ऐसे दिखते थे दिल्ली के 'गब्बर' शिखर धवन, फिर इस वजह से किया सिर मुंडवाने का फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बार फिर आईपीएल में शिखर पर पहुंच गए हैं। रविवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम 8 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। वहीं, टीम के गब्बर यानी शिखर धवन के सिर पर एक बार फिर ऑरेंज कैप सज गई है। उन्होंने अबतक 8 मैचों में 380 रन बनाए हैं। अपने खेल के साथ धवन फैंस के बीच अपने स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। खासकर उनका बाल्ड लुक उन्हें सबसे अलग बनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं धवन जो हमेशा सिर मुंडवाकर रहते हैं। वह पहले ऐसे नहीं थे, उनके सिर पर भी बाल हुआ करते थे, फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने सिर मुंडवाना शुरू कर दिया ? आइए आपको बताते हैं...

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2021 9:39 AM
18
कभी ऐसे दिखते थे दिल्ली के 'गब्बर' शिखर धवन, फिर इस वजह से किया सिर मुंडवाने का फैसला

सबसे अगल हैं गब्बर
भारतीय टीम के गब्बर यानी की शिखर धवन का अपना एक अलग ही स्टाइल है। वह हमेशा बाल्ड लुक और शार्प मूछें रखते हैं, जो उन पर खूब जचता भी है। 

28

कभी ऐसे दिखते थे शिखर धवन
धवन कुछ साल पहले तक ऐसे नहीं थे। उनके सिर पर भी बाल थे। इस तस्वीर में उन्हें पहचाना थोड़ा मुश्किल जरूर हो रहा होगा। लेकिन आपको बता दें कि ये हम सबके गब्बर ही हैं।

38

इस वजह से किया सिर मुंडवाने का फैसला
लॉकडाउन के दौरान धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा था। इसके बाद उनके एक फैन ने पूछा कि वो सर पर बाल क्यों नहीं रखते हैं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिना बाल का सिर उन्हें सूट करता है और शैम्पू भी कम लगता है।

48

गब्बर के ग्लासेस लगते हैं कमाल
अपने अनोखे स्टाइल के साथ ही धवन फील्डिंग के दौरान अलग-अलग तरह के चश्में भी पहनते है, जिसके कारण वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनके इस ऊबर कूल ग्लासेस के फैन तो इग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी हो गए थे।

58

Gabbar is back
आईपीएल से पहले शिखर धवन ने अपनी ये फोटो शेयर कर लिखा था कि Gabbar is back यानी गब्बर वापस आ गया है और वाकई गब्बर को दोबारा देखना फैंस के लिए भी काफी रोमांचक हैं।

68

IPL में छाए गब्बर
आईपीएल के 14वें सीजन में शिखर धवन और उनकी टीम टॉप पर चल रही है। एक तरफ उनकी टीम अबतक 8 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है। वहीं, धवन भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। 2 मई को उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 69 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 47 बॉलों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपनी टीम को शानदार जीत दिलवाई।

78

ऑरेंज कैप पर शिखर धवन का कब्जा
रविवार को खेले गए मैच से पहले तक ऑरेंज कैप केएल राहुल के सिर पर काबिज थी, लेकिन मैच से पहले राहुल अपेंडिक्स के दर्द के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए, और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नहीं खेल सके। वहीं, धवन में शानदार पारी खेलते हुए ऑरेंज कैप पर एक बार फिर अपना कब्जा जमाया। वह इस सीजन अबतक 8 मैचों में 380 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका टॉप स्कोर 92 रन रहा। वहीं, अबतक उनके बल्ले  से 43 चौके और 8 छक्के निकले हैं।

88

कमाल है शॉ और धवन की जोड़ी
आईपीएल में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की जोड़ी का जवाब नहीं है। दोनों गजब की फॉर्म में चल रहे है और दिल्ली के लिए उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। मैदान के साथ-साथ बाहर भी दोनों खिलाड़ी काफी मौज-मस्ती भी करते हैं। उनके फनी वीडियोज भी फैंस को बहुत पसंद आते है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos