नई दिल्ली. IPL में जब डेल स्टेन और जहीर खान जैसे तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करने से कतराते थे। ऐसे समय में राजस्थान की टीम ने एक स्पिनर से पारी का पहला ओवर फेकने को कहा। क्रिकेट के ज्ञाता टीम के इस फैसले से हैरान थे, पर 2008 में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम से ऐसे एक्सपेरीमेंट की उम्मीद की जा सकती थी। जिस गेंदबाज ने पावर प्ले में पहला ओवर डाला उसका नाम था अजीत चंदीला। सिर्फ एक ही ओवर नहीं बल्कि अजीत हर मैच में पावर प्ले के अंदर तीन-तीन ओवर निकालने लगे। यह गेंदबाज बहुत ज्यादा विकेट नहीं लेता था, पर पावर प्ले में अच्छी इकॉनमी के साथ ओवर निकालने में माहिर था। इसके बाद अचानक ही स्पॉट फिक्सिंग में तीन खिलाड़ियों का नाम आया और अजीत चंदीला इस तिकड़ी के अगुवा थे। यहीं से उनका करियर खत्म हो गया।