इस दिग्गज क्रिकेटर ने सुशांत को सिखाई थी बैटिंग, नेट पर प्रैक्टिस देख खुद सचिन हो गए थे हैरान

स्पोर्ट्स डेस्क। बिहार के एक साधारण शहर से निकलकर बॉलीवुड का नामी एक्टर बनने तक सुशांत सिंह राजपूत का सफर दिलचस्प है। हालांकि अज्ञात वजहों से इस युवा एक्टर ने ख़ुदकुशी कर ली। सुशांत ने एक से बढ़कर एक कई फिल्में की, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा और बड़ी पहचान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक "एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" की वजह से मिली। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2020 12:38 PM IST / Updated: Jun 14 2020, 06:35 PM IST

19
इस दिग्गज क्रिकेटर ने सुशांत को सिखाई थी बैटिंग, नेट पर प्रैक्टिस देख खुद सचिन हो गए थे हैरान

ये वो फिल्म है जिसकी वजह से धोनी का संघर्ष भारत के हर घर तक पहुंचा। वो फिल्म भी जिसने सुशांत को एक एक्टर के तौर पर सबका चहेता बना दिया। 

29

सुशांत के निधन से वर्ल्ड क्रिकेट के सार्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी काफी दुखी हैं। सचिन ने एक ट्वीट कर लिखा, सुशांत सिंह राजपूत के नहीं होने की खबर मिलने से दुखी और हैरान हूं। एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता। उनके परिवार और शुभचिंतकों के लिए मेरी श्रद्धांजलि। आत्मा को शांति मिले। 

(गांगुली के साथ सचिन)

39

सचिन और सुशांत की पहली मुलाक़ात का दिलचस्प किस्सा है। खुद सुशांत ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। सचिन की डॉक्यूमेंटरी को लेकर एक इवेंट में सुशांत ने उस मुलाक़ात का जिक्र किया था। 

(गांगुली के साथ सचिन)

49

इस फिल्म के लिए सुशांत ने बहुत मेहनत की थी। उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी। उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग की भी ट्रेनिंग ली और धोनी के करीब भी रहें ताकि उनके हावभाव को पर्दे पर उतार सकें। इस ट्रेनिंग का असर फिल्म में सुशांत के खेल को देखकर समझा जा सकता है। 

59

फिल्म के निर्माता निर्देशकों ने भी बताया था कि धोनी के किरदार के लिए कैसे सुशांत ने महीनों लंबी तैयारी की। बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि धोनी के किरदार के लिए सुशांत ने पेशेवर तरीके से ट्रेनिंग ली थी। और उनका प्रशिक्षण एक पूर्व क्रिकेटर और सिलेक्टर किरण मोरे की देखरेख में हुआ था जो खुद धोनी की तरह ही भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज थे। 

69

सुशांत ने कहा था कि एक दिन वो मुंबई में किरण मोरे की कोचिंग में नेट पर बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। वो शॉट लगा रहे थे। उनके पास ही एक नेट पर सचिन अपने बेटे को प्रैक्टिस करा रहे थे। कुछ देर बाद सचिन, मोरे के पास आते हैं और उनसे मेरे बारे में सवाल करते हैं। 

79

सुशांत के मुताबिक किरण मोरे ने बताया कि मैं एक एक्टर हूं और धोनी की बायोपिक में उनका किरदार निभा रहा हूं। सुशांत के मुताबिक सचिन ने तो तब कुछ कहा नहीं मगर उनकी आंखों के संतोष ने बता दिया कि वो क्या सोच रहे थे। 

89

धोनी की बायोपिक की वजह से खेल जगत के लिए सुशांत अंजाने एक्टर नहीं हैं। सचिन के अलावा कई क्रिकेटरों ने उनके निधन पर संवेदनाएं प्रकट की हैं। 

99

युवराज सिंह, किरण मोरे, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, सानिया मिर्जा, मिताली राज जैसी तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने सुशांत को श्रद्धांजलि दी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos