एक हाथ में किट बैग दूसरे में छोटा बेटा, रहाणे के साथ रोज 8 किलोमीटर पैदल चलकर स्टेडियम जाती थी मां

नई दिल्ली. टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के लिए जमकर आलोचना झेल रहे हैं। उनके आलोचक लगातार उनको ट्रोल कर रहे हैं और टीम से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। आज भले ही रहाणे अपनी एक खराब पारी के कारण ट्विटर में ट्रेंड करते हों, पर एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास घर से स्टेडियम तक जाने के पैसे नहीं होते थे। उनकी मां उनका किट बैग और उनके छोटे भाई को लेकर 8 किलोमीटर तक पैदल जाती थी और उन्हें वापस भी लेकर आती थी। कई बार रहाणे ज्यादा थक जाने पर ऑटो करने की जिद करते थे, पर पैसों की कमी और घर की आर्थिक स्थिति का अंदाजा रहाणे नहीं उनकी मां को ही होता था। टीम इंडिया के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में यह बात कही। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2020 12:19 PM IST
110
एक हाथ में किट बैग दूसरे में छोटा बेटा, रहाणे के साथ रोज 8 किलोमीटर पैदल चलकर स्टेडियम जाती थी मां
रहाणे को हफ्ते में सिर्फ 1 दिन ही रिक्शे में बैठने का मौका मिलता था। बाकी दिन उन्हें पैसे नहीं होने पर पैदल ही जाना पड़ता था।
210
कई बार रहाणे अपनी प्रैक्टिस से इतने थक जाते थे कि उनमें चलने की हिम्मत नहीं होती थी। ऐसे में वो अपनी मां से रिक्शा करने की जिद करते थे, तब उनकी मां उनको कोई जवाब नहीं देती थी।
310
रहाणे ने बताया कि जब वो 7 साल के थे तब उनके पिता ने एक दिन उन्हें ट्रेन में साथ जाकर सीएटी तक छोड़ा और फिर अपने काम पर गए, पर इसके बाद उनके पिता ने कहा कि अब से अकेले ही सफर करना है। इसके बाद वो पीछे वाले डिब्बे में सीएटी तक यह देखने आते थे कि उनका बेटा अकेले सफर कर सकता है या नहीं।
410
रहाणे ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ T-20 मैच में भारत के लिए अपना मैच खेला था।
510
अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
610
IPL में कमाल करने वाले रहाणे वनडे और T-20 में भारत के लिए कुछ खास नहीं कर पाए, पर टेस्ट में उन्होंने हर देश में अपना लोहा मनवाया है।
710
टेस्ट क्रिकेट में पांचवे नंबर पर खेलने वाले रहाणे ने कई बार मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संभाला है और कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी करते हैं।
810
रहाणे खासकर विदेशों में शानदार पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। वो भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने लार्ड्स के एतिहासिक मैदान में शतक लगाया है।
910
रहाणे का औसत भारत की तुलना में विदेशों में बेहतर रहता है, जबकि करियर की शुरुआत में उन्हें घर का शेर कहा गया था।
1010
रहाणे ने 42 से ज्यादा के औसत के साथ टेस्ट क्रिकेट में 4203 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos