लक्ष्मण ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन बन गए क्रिकेटर, ऐसे हैं उनसे जुड़े 10 फैक्ट्स

इंडियन क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण 1 नवंबर को 45 साल के हो गए। लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला था। लक्ष्मण की 281 रनों की ऐतिहासिक पारी आज भी दर्शकों को याद है, जब भारत ने फॉलोऑन बचाते हुए ऑस्ट्रलिया को पटखनी दी थी। ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली ने कहा था “यदि आपको द्रविड़ मिले, तो महान। अगरआपको सचिन मिलें तो शानदार। यदि आपको लक्ष्मण मिलता है, तो यह एक चमत्कार है। ”

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2019 7:49 AM IST
110
लक्ष्मण ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन बन गए क्रिकेटर, ऐसे हैं उनसे जुड़े 10 फैक्ट्स
1- लक्ष्मण के माता-पिता डॉक्टर हैं, उन्हें मेडिकल करियर और क्रिकेट खेलने के बीच एक निर्णय लेना था। उन्होंने क्रिकेट का विकल्प चुना और भारत के महान क्रिकेटरों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई।
210
2- वीवीएस लक्ष्मण ने अपने 1 टेस्ट शतक के लिए तीन साल इंतजार किया, 2000 में सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 167 का एक अच्छा स्कोर बनाया।
310
3- लक्ष्मण की शादी 16 फरवरी, 2004 में कम्प्यूटर साइंस में पोस्टग्रेजुएट जी आर शैलजा से हुई। उनके दो बच्चे हैं - बेटा सर्वजीत और बेटी अचिता।
410
5- लक्ष्मण के क्रिकेट करियर में उनके चाचा बाबा कृष्ण मोहन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जब भी लक्ष्मण ने क्रिकेट के जरिए स्कूल के लिए अपना योगदान दिया उनके चाचा ने इसे हैदराबाद के विभिन्न अखबारों में प्रिंट करवाया।
510
8- लक्ष्मण की क्रिकेट के अवाला कई हॉबीज हैं। वह खाली समय में टेबल टेनिस, स्क्वैश और बैडमिंटन खेलना पसंद करते हैं।
610
6- लक्ष्मण ने अपना पहला U-19 अंतर्राष्ट्रीय मैच उस समय खेला जब ब्रेट ली ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। लक्ष्मण ने उस सीरीज में अपना आक्रामक प्रदर्शन किया।
710
9- उनकी फेवरेट फिल्म जेरी मगुइरे है। उनका फेवरेट एक्टर आमिर खान है। लक्ष्मण को आमिर के रियलिटी टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का बड़ा अनुयायी भी कहा जाता है।
810
7- एक विश्वसनीय स्लिप फील्डर, लक्ष्मण ने एक वनडे सीरीज में एक गैर-विकेटकीपर होने के बाद भी अधिकतम कैच पकड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है।
910
4- वीवीएस महान भारतीय पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं।
1010
10- वीवीएस लक्ष्मण साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं। लक्ष्मण ने अपने मामा द्वारा निर्मित एक विशेष सीडी साईं को लॉन्च किया है। साईं सतचरित में उपदेश, शिक्षा और साईं बाबा के दर्शन का उल्लेख है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos