भारतीय क्रिकेटरों की लव स्टोरी: किसी ने पूरी प्लानिंग के साथ किया प्रपोज तो किसी ने मजाक में कह दी दिल की बात

नई दिल्ली. हार्दिक पांड्या से लेकर रोहित शर्मा और वीरेन्द्र सहवाग तक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की लव स्टोरी बहुत ही शानदार रही है। इनमें से किसी खिलाड़ी ने अपने दिल की बात मजाक में कह दी थी तो किसी ने पूरी तैयारी के साथ प्रपोज किया था। आज प्रपोज डे के मौके पर हम आपको भारत के इन सितारों की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं। रोहित शर्मा ने अपने फेवरेट मैदान पर गर्लफ्रेड को प्रपोज किया था तो हार्दिक पांड्या ने बोट में पूरी तैयारी के साथ प्रपोज किया था। जानिए कैसी रही है इन खिलाड़ियों की लव स्टोरी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 1:29 PM IST
110
भारतीय क्रिकेटरों की लव स्टोरी: किसी ने पूरी प्लानिंग के साथ किया प्रपोज तो किसी ने मजाक में कह दी दिल की बात
हार्दिक पांड्या से लेकर युवराज सिंह तक भारत के खिलाड़ियों की प्रेम कहानियां किसी फिल्म से कम नहीं हैं।
210
हार्दिक पांड्या ने बोट में ले जाकर पूरी तैयारी के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था।
310
धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी को प्रपोज करते हुए कहा था कि मेरी जिंदगी क्रिकेट की किट जितनी छोटी है। इस मौके पर उन्होंने सीधे शादी करने की बात कही थी।
410
रोहित शर्मा जिस मैदान पर क्रिकेट खेलना सीखे थे उसी मैदान पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था।
510
युवराज ने हेजल कीच को जब प्रपोज किया था तब उन्होंने कहा था कि तू मुझे ठीक तो लगता है देखती हूं। हालांकि बाद में उन्होंने हां कर दी।
610
जहीर खान ने IPL के बीच में ही सागरिका को प्रपोज किया था। ये दोनों साथ में घूमने जाने वाले थे, पर बीच में ही उन्होंने सागरिका को प्रपोज किया था।
710
सचिन तेंदुलकर इस मामले में भी सबसे अलग हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को नहीं बल्कि उनकी पत्नी अंजली ने उन्हें प्रपोज किया था।
810
हरभजन ने एक पोस्टर में देखकर गीता बसरा को पसंद कर लिया था। इसके बाद IPL के बीच में उन्होंने गीता को प्रपोज किया था। उस समय गीता बसरा ने कहा था कि अभी वो रेलिशन में नहीं आना चाहती हैं।
910
वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी बचपन की दोस्त आरती को मजाक में ही प्रपोज कर दिया था। हालांकि उनका प्रपोजल एक्सेप्ट हो गया और दोनों ने शादी कर ली।
1010
शिखर धवन ने 2 बच्चों की मां आएशा धवन को प्रपोज किया था। आएशा ने तुरत हां भी कर दी थी, पर धवन ने शादी से पहले कुछ समय मांगा था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos