लॉकडाउन में ट्रैक्टर चलाते दिखे थे माही, अगले महीने दिखेगा एक और नया अवतार; शुरू करने जा रहे ये काम

स्पोर्ट्स डेस्क। जब से महेंद्र सिंह धोनी (माही) टीम इंडिया से बाहर हुए हैं उनकी वापसी को लेकर प्रशंसक बेकरार हैं। इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में उनकी वापसी भी तय थी, मगर कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा और टी 20 के घरेलू टूर्नामेंट को बंद करना पड़ा। लेकिन लॉकडाउन के दौरान माही के अलग-अलग अवतार नजर आए। कभी बेटी जीवा के साथ बाइक चलाते तो कभी वो खेती के लिए ट्रैक्टर चलाते दिखे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2020 6:58 AM IST

14
लॉकडाउन में ट्रैक्टर चलाते दिखे थे माही, अगले महीने दिखेगा एक और नया अवतार; शुरू करने जा रहे ये काम

माही इस वक्त रांची में हैं और यहां की एक लोकल रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही उनका एक नया अवतार सामने आ सकता है। कहा जा रहा है कि माही 6 से 8 साल के युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट के दांव-पेंच सिखाते नजर आएंगे। हालांकि माही की कोचिंग ऑनलाइन होगी। 

24

माही के करीबी सूत्रों के हवाले से छपी एक लोकल रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन कोचिंग आर्का स्पोर्ट्स के सहयोग से शुरू हो रही है और इसका उद्घाटन 2 जुलाई को होगा। माही खुद इसकी शुरुआत करेंगे। ऑनलाइन कोचिंग के लिए 200 ट्रेनर्स की टीम को अपाइंट किया जा चुका है। माही की इस योजना का डायरेक्टर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलीनन को बनाया गया है। 
 

34

बताते चलें कि धोनी लॉकडाउन से ही रांची (झारखंड) के अपने फॉर्महाउस में हैं। उनकी पत्नी साक्षी और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए माही के फैंस को उनका अपडेट मिलता रहता है। माही लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। इस बीच आईपीएल के इसी साल अक्तूबर-नवंबर में होने की चर्चा है। 

44

अगर ऐसा हुआ तो माही एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाते नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया में भी माही की वापसी की चर्चाएं हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos