एक तरफ ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, तो दूसरी ओर इसपर जमकर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। हाल ही में एक फैन पेज पर ये फोटो शेयर की गई, जिसमें चहल शोले के वीरू की तरह बंधे हुए धनाश्री से कह रहे हैं, कि इनके साथ मत नाचना। वहीं, धनाश्री श्रेयस और धवन के साथ डांस करती हुई कह रही है, कि जब तक है जान जाने जहां मैं नाचूंगी।