क्या इस वजह से विराट कोहली से डरते थे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी? फायदे के लिए करते थे चमचागिरी


स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने लुभावने अनुबंध को बचाए रखने के लिए इतने बेताब थे कि वे एक खास समय के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके साथियों पर छींटाकशी करने से डरते थे और इसके बजाय उनकी चाटुकारिता भी करते थे।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 1:34 PM IST
17
क्या इस वजह से विराट कोहली से डरते थे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी? फायदे के लिए करते थे चमचागिरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ यादगार बाइलेटरल मैच हुए हैं, लेकिन क्लार्क का मानना है कि जब भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत का सामना करते हैं, तो उनकी निगाहें हर साल अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल पर लगी रहती हैं।
27
क्लार्क ने ‘बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट’ से कहा, ‘इस खेल में वित्तीय रूप में देखा जाए तो सभी जानते हैं कि भारत अंतरराष्ट्रीय या IPL के कारण घरेलू स्तर पर कितना शक्तिशाली है।’ ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और संभवत: प्रत्येक टीम ने इस दौरान विपरीत रवैया अपनाया और वास्तव में भारत की चाटुकारिता की। वे कोहली या अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर छींटाकशी करने से बहुत डरते थे क्योंकि उन्हें अप्रैल में उनके साथ खेलना था।’
37
क्लार्क को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर निर्ममतापूर्वक पेश आने के चरित्र के साथ समझौता किया गया, क्योंकि आईपीएल नीलामी में शीर्ष दस ड्रॉ में आने के बाद उन्हें लगा कि वे कोहली पर कभी छींटाकशी नहीं कर सकते हैं।
47
उन्होंने कहा, ‘दस खिलाड़ियों के नामों की सूची तैयार करो और वे इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी आईपीएल टीम में लेने के लिए बोली लगा रहे होते हैं। खिलाड़ियों का व्यवहार ऐसा था, ‘मैं कोहली पर छींटाकशी नहीं कर सकता, मैं चाहता हूं कि वह मुझे बेंगलुरु टीम से चुनें, ताकि मैं छह सप्ताह में दस लाख डॉलर कमा पाऊं।’
57
क्लार्क ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया कुछ समय के लिए ऐसे दौर से गुजरा जहां हमारी क्रिकेट थोड़ा नरम पड़ गई थी, या फिर उतनी कड़ी नहीं थी जितना कि हम देखने के आदी हैं।’
67
क्लार्क ने यह बात उस समय के लिए की जब गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद टीम के साथ संभ्रांत और ईमानदार जैसे शब्द जोड़े गए थे।
77
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैदान पर कड़ा मुकाबला होता रहा है और इस दौरान मैदान पर शाब्दिक जंग भी देखने को मिली, जिनमें 2007-08 और 2018 का भारतीय टीम का आस्ट्रेलियाई दौरा भी शामिल है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos