लंदन. दुनिया के दिग्गज गेंदबाज में शुमार पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ा है। उन्होंने मैनचेस्टर एयरपोर्ट के कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्हें मंगलवार को एयरपोर्ट पर अपनी दवाईयों को डस्टबिन में फेंकने को कहा है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। अकरम 1997 से टाइप 1 डायबिटीज का इलाज करा रहे हैं। अकरम ने बताया उन्हें दिन में कई बार इंसुलिन का इंजेक्शन लेना पड़ता है। अकरम ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर आज मेरा दिल टूट गया। मैं दुनियाभर में इंसुलिन के साथ सफर करता हूं।आज जो यहां हुआ इससे मेरा दिल टूट गया। मैं काफी प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं। मुझसे काफी खराब तरीके से बात की गई। सबके सामने इंसुलिन को इसके कोल्ड केस से निकालकर प्लास्टिक बैग में रखा गया।'