कभी आत्महत्या के बारे में सोचते थे शमी, अब दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कर रहे ये अफसोस

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 34 साल के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का गहरा दुख है। शमी ने अफसोस जताते हुए कहा कि काश उन्हें सुशांत की मेंटल हेल्थ के बारे में पहले से कुछ पता होता। शमी कभी खुद ऐसे खराब दौर से गुजर चुके हैं जिसमें उन्हें आत्महत्या तक करने के विचार आए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2020 12:18 PM IST

17
कभी आत्महत्या के बारे में सोचते थे शमी, अब दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कर रहे ये अफसोस

सुशांत, शमी के अच्छे दोस्त थे। निधन पर अफसोस करते हुए तेज गेंदबाज ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "यह देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे ब्रिलियंट एक्टर ने अपना जीवन खो दिया। वो मेरे मित्र थे, काश मैंने उनसे बात की होती तो मैं उनकी मानसिक स्थिति के बारे में जान पाता।"

27

निजी अवसाद का जिक्र करते हुए शमी ने कहा, "मेरे मामले में घरवालों ने मुझे इस फेज से (अवसाद) बाहर निकाला। उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया। जब मैं आत्महत्या के बारे में सोच रहा था, तब मेरे परिवार ने यह सुनिश्चित किया कि मैं कभी अकेला न रहने पाऊँ। कोई न कोई (घरवाले) हमेशा पास रहता, मुझसे बात करता।" 

37

शमी ने कहा, "ऐसे वक्त में (अवसाद) अध्यात्म भी मदद करता है। अपने करीबी से बात की जाए या काउंसिलिंग के लिए जाना भी दूसरा बढ़िया रास्ता है।" 

47

मानसिक अवसाद को लेकर पिछले दिनों क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि आत्महत्या के विचार आते थे मगर उन्होंने इससे निपटने में कामयाबी पाई। 

57

बताते चलें कि मोहम्मद शमी का पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद चल रहा है। ये मामला कानूनी भी बन चुका है। शमी पर हसीन जहां कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। इसमें से एक मैच फिक्सिंग का आरोप भी था। तेज गेंदबाज को जांच तक का सामना करना पड़ा था।

67

जाहिर सी बात है कि शमी को इन सब चीजों के दौरान मानसिक अवसाद से भी गुजरना पड़ा होगा। उनका करियर भी पारिवारिक विवाद में फंसता नजर आया था। 

77

हालांकि शमी ने अपने अवसाद की वजहों का खुलासा तो नहीं किया मगर यह जरूर कहा कि अवसाद से बाहर निकलने में परिवार के अलावा विराट कोहली, टीम के साथी खिलाड़ियों और स्टाफ ने उनकी बहुत मदद की। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos