नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी स्पीड के लिए जाने जाते थे। रावलपिंडी नाम से मशहूर इस गेंदबाज के सामने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को कुछ समझ नहीं आता था और उनके ओवर में अधिकतर बल्लेबाज दूसरे छोर पर रहना ही पसंद करते थे। ऐसे समय में मोहम्मद कैफ ने शोएब को बेहतरीन तरीके से खेला था और युवराज सिंह के साथ मिलकर 2003 वर्ल्डकप में भारत को जीत दिलाई थी। स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच का वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर कैफ के बेटे ने कहा कि शोएब की गेंदों में काफी तेजी है और इन गेंदों में शॉट खेलना काफी आसाना होगा। कैफ ने अपने बेटे की यह बात ट्विटर पर भी शेयर की, जिसके बाद शोएब ने उन्हें अपने बेटे के साथ खेलने का चैलेंज दे दिया। हालांकि आगे उन्होंने अपने ट्वीट को मजाकिया अंदाज दे दिया और कैफ के बेटे को आशीर्वाद भी दिया।