मोहम्मद शमी की बेटी का ये क्या हुआ हाल, मां ने मुंडवा दिया 6 साल की बेटी का सिर

Published : Apr 21, 2021, 03:45 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL2021) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फॉर्म में नजर आ रही है। बुधवार को उसका मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाला है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का ये सीजन इतना खास नहीं बीत रहा है। 3 मैचों में उन्होंने 4 विकेट ही लिए है। एक तरफ  शमी अपनी फॉर्म वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं, तो दूसरी ओर उनकी वाइफ हसीन जहां ने अपनी बेटी ये क्या हाल करवा दिया ?  हाल ही में उन्होंने अपनी मां के साथ अपनी बेटी आयरा की फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी सिर मुंडवाई नजर आ रही हैं। आयरा की ये फोटो देख फैंस भी शॉक्ड हो गए और उनसे पूछ रहे हैं, कि बेटी के साथ ऐसा क्यों किया ? आइए आपको भी दिखाते हैं, शमी की बेटी की ये तस्वीर..

PREV
16
मोहम्मद शमी की बेटी का ये क्या हुआ हाल, मां ने मुंडवा दिया 6 साल की बेटी का सिर

बेटी की फोटो शेयर कर ट्रोल हुई हसीन
हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाली हसीन जहां (Hasin Jahan) एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। इस बार उन्हें बेटी को टकला करवाने को लेकर निशाने पर लिया जा रहा है।

26

हसीन ने की बेटी की फोटो शेयर
हाल ही में हसीन जहां ने अपनी बेटी और अपनी मां की एक फोटो शेयर की और लिखा कि 'मेरी अम्मा और चुम्मा।' इस फोटो में एक तरफ जहां हसीन की मां दिख रही है, तो दूसरी ओर उनकी बेटी को देख लोग हैरान हो गए।

36

पहले लंबे बाल और अब नो बाल
अपनी क्यूटनेस के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाली आयरा जहां को इस फोटो में टकला करवा दिया है। कभी आयरा अपने लंबे बालों को फ्लॉन्ट करती थी, लेकिन अब उनकी हालात ऐसी करवा दी गई है।

46

बेटी की जान को पहले भी डाला था रिस्क में
इससे पहले हसीन जहां अपनी बेटी को कोरोनाकाल में बिना मास्क के मॉल में लेकर घूम रही थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया गया था।

56

6 साल की होने वाली है आयरा
हसीन और शमी की बेटी का जन्म 17 जुलाई 2015 में हुआ था। 3 महीने बाद उनकी बेटी 6 साल की हो जाएगी। बता दें कि जब आयरा 2 साल की थी, तब से वह अपने पिता से दूर रह रही है। 

66

आईपीएल में बिजी है शमी
मोहम्मद शमी फिलहाल अपनी टीम के साथ आईपीएल में बिजी हैं। 21 अप्रैल को उनकी टीम पंजाब किंग्स का मैच सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। फिलहाल पंजाब की टीम 3 में से केवल 1 मैच जीती है और प्वाइंट्स टेबल में सेकेंड लास्ट नंबर पर है।

Recommended Stories