वजन कम कर बूढ़ी दिखने लगी Hasin jahan, फैन्स बोले कुछ भी कर लो शमी भाई वापस नहीं आएंगे

Published : Mar 10, 2021, 08:05 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंग्लैंड के खिलाफ टी20 से क्रिकेट में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, तो उनकी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में हसीन मे ब्लैक एंड व्हाइट मैक्सी ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें अपने लुक की वजह से खूब ट्रोल हो रही है। उनकी फोटो देख कोई उन्हें बूढ़ी कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि कितना भी कर लो शमी भाई वापस नहीं आएंगे। आइए आपको भी दिखाते हैं हसीन का ये अंदाज...

PREV
19
वजन कम कर बूढ़ी दिखने लगी  Hasin jahan, फैन्स बोले कुछ भी कर लो शमी भाई वापस नहीं आएंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही है।

29

इन फोटोज में मिसेज शमी काली और सफेद रंग की साइड स्लिट ड्रेस पहनी हुई हैं। खुले बाल और कानों में बड़े से रिंग वाले कुंडल पहने वह सोशल मीडिया पर कहर ढा रही है।

39

इन तस्वीरों में वह पहले के मुकाबले काफी पतली नजर आ रही हैं। लेकिन फैंस उनके इस लुक पर मिलाजुला रिएक्शन दे रहे हैं। कोई उन्हें खूबसूरत कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि 'अब बूढ़ी हो गई हो।'

49

वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए सलाह दे दी, कि 'आप अपने पति के साथ रहो।' वहीं, एक अन्य यूजर ने ये तक कह दिया कि, 'भाभी अब शमी भाई कभी वापस नहीं आएंगे।'

59

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है। अक्सर हसीन जहां की तस्वीरों पर उन्हें ट्रोल किया जाता है। चाहे वह साड़ी पहन के आए या फिर मॉडलिंग करती दिखें।

69

हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील की एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था कि 'आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, अल्लाह आप जैसी नेक बनने की तौफीक दें, आमीन,अल्लाह आपको सेहतमंद रखे आमीन, आपसे हमें बहुत इल्म हासिल होता है।'

79

वहीं, हसीन के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बॉलर मोहम्मद शमी की बात की जाए, तो वह फिलहाल कलाई की चोट के कारण टीम से बाहर थे। लेकिन कहा जा रहा है, कि टी20 और वनडे में उनकी टीम में वापसी हो सकती है।

89

बता दें कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के साथ 7 अप्रैल 2014 में शादी की थी। इसके बाद 17 जुलाई 2015 को दोनों की एक बेटी हुई। लेकिन पिछले 3 साल से दोनों अलग रह रहे हैं और उनकी बेटी भी मां के साथ रह रही हैं।
 

99

एक तरफ हसीन जहां पति से अलग होने के बाद अपनी मॉडलिंग और फिल्मी करियर पर ध्यान दे रही हैं, तो वहीं शमी ने भी क्रिकेट के साथ- साथ पीतल के शो पीस का अपना बिजनेस भी शुरू किया है। 

Recommended Stories