नीले रंग के अजीब से कपड़े पहने नजर आईं शमी की वाइफ, फैंस बोले जिस खूबसूरती से पति खुश नहीं वह किस काम की

Published : Mar 26, 2021, 09:42 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी समुद्र किनारे एक कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, लेकिन इसमें उनका ड्रेसिंग स्टाइल देखकर फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उन्हें फिर शमी को लेकर ताने मारते नजर आए। आइए आपको भी दिखाते हैं हसीन का ये अतरंगी अंदाज...

PREV
16
नीले रंग के अजीब से कपड़े पहने नजर आईं शमी की वाइफ, फैंस बोले जिस खूबसूरती से पति खुश नहीं वह किस काम की

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली हसीन जहां ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह आंखों में बड़ा सा चश्मा लगाए और नीले रंग की अजीब से ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

26

उनकी फोटो देख फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'अब उम्र का पता चल रहा है', तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'जिस खूबसूरती से उसका हसबैंड खुश नहीं ऐसी खूबसूरती किस काम की।' 

36

अपनी इस फोटो को शेयर कर हसीन ने एक रोमांटिक सा मैसेज भी लिखा- 'सुबह हंसते-खिलखिलाते आते हो, दोपहर थोड़ा तेज दिखाते हो, फिर शाम को प्यारी सी मुस्कान छोड़ जाते हो।' अब उन्होंने ये मैसेज किसके लिए लिखा ये तो पता नहीं, लेकिन उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
 

46

अभी कुछ समय पहले हसीन और शमी दोनों ने बीच किनारे अपनी 1-1 फोटो भी शेयर की थी, जिसे देखकर लग रहा था, कि दोनों एक साथ छुट्टियां मनाने गए है, लेकिन शमी उनके साथ नहीं बल्कि अपने दोस्त के साथ मालदीव गए थे। वहीं, हसीन भारत में ही एक मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट पूरा कर रही थी।

56

बता दें कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के साथ 7 अप्रैल 2014 में शादी की थी। शादी के 4 साल बाद 2018 में हसीन ने शमी पर यौन उत्पीड़न, अन्य महिलाओं से संबंध और मैच फिक्सिंग तक का आरोप लगाया था। 

66

पति से अलग होने के बाद हसीन अपने मॉडलिंग और फिल्मी करियर पर ध्यान दे रही हैं, तो वहीं शमी कलाई की चोट के चलते फिलहाल क्रिकेट के दूर है। हालांकि 9 अप्रैल से आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम में खेलते नजर आएंगे।

Recommended Stories