किसी की यॉर्कर का नहीं है कोई तोड़ तो किसी की गुगली है समझ से परे, ये हैं IPL के सबसे सफल गेंदबाज
नई दिल्ली. IPL में पहले सीजन से ही यॉर्कर और गुगली फेकने वाले गेंदबाजों का दबदबा रहा है। शेन वार्न की टीम ने पहला सीजन अपने नाम किया तो सोहेल तनवीर उनके सबसे बेहतरीन गेंदबाज के रूप में सामने आए थे। इसके बाद भले ही वार्न और तनवीर का जलवा ना दिखा हो पर गुगली और यॉर्कर का जलवा पिछले 12 सीजने से IPL में बरकरार है। इस सीजन में भी जसप्रीत बुमराह और राशिद खान जैसे खिलाड़ी एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार होंगे। मलिंगा इस लीग में विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं और इस सीजन में मुंबई के लिए उनकी यॉर्कर देखने को मिलेगी। यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं 10 सबसे सफल गेंदबाजों के बारे में।
लसिथ मलिंगा से लेकर अमित मिश्रा और हरभजन सिंह तक IPL में स्पिन गेंदबाज और तेज गेंदबाज दोनों ने अपना जलावा दिखाया है। हालांकि मलिंगा और बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने रन रोकने के साथ साथ विकेट निकाले हैं और अहम मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है। जबकि हरभजन सिंह और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ियों ने बीच के ओवरों में विकेट लेकर अपनी टीम के लिए मैच बनाया है।
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट निकाले हैं। यह गेंदबाज पहले सीजन से ही अपना जलवा दिखा रहा है।
इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अमित मिश्रा का नाम दूसरे नंबर पर आता है। मिश्रा जी ने 147 मैचों में 157 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग टीमों के लिए गेंदबाजी की है।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरा नाम हरभजन सिंह का है। भज्जी ने 160 मैचों में 150 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 7.05 का रहा है।
लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भले ही कभी भी गेंद के साथ अपने दम पर मैच ना जिताया हो, पर अक्सर वो एक या दो महत्वपूर्ण विकेट निकाल देते हैं। इस सूची में भी उनका नाम चौथे स्थान पर है। उन्होंने 157 मैचों में 150 विकेट अपने नाम किए हैं।
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने 134 मैचों में 147 विकेट निकाले हैं। इस दौरान 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
स्विंग के सुल्तान के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इस टूर्नामेंट में 133 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। उन्होंने 117 मैचों में 2 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस मामले में सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने 139 मैचों में 125 विकेट निकाले हैं।
कैरिबियाई ऑलराउंडर सुनील नरेन ने भी 110 मैचों में 122 खिलाड़ियों को आउट किया है। नरेन ने इस दौरान 6 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट भी लिए हैं।
उमेश यादव भले ही लगातार टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते हों पर IPL में उन्होंने जमकर विकेट चटकाए हैं। 119 मैच खेलने वाले उमेश ने 119 बल्लेबाजों को अपने नाम किया है।
सर जडेजा का नाम भी इस सूची में दसवें पायदान पर शामिल है। जडेजा ने 170 मैच खेलकर 108 विकेट लिए हैं।