इस कारण फैंस ने किया ट्रोल
हालांकि, कुछ फैंस धोनी की इस फोटो पर उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, जिस जगह वह धोनी खड़े है वो पूरी जगब ही जंगल की लकड़ियां काटकर बनाई गई है। जिसे लेकर फैंस उन्हें कह रहे है कि ये बिलकुल ऐसा है, जैसे 'सिगरेट कंपनी ने कैंसर अस्पताल बनाया हो।' बता दें कि यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के Meena Bagh Home की है। हालांकि इस फार्महाउस के ऑनर ने बताया कि उन्होंने इसे वेस्ट लकड़ियों से बनाया गया है।