कमाल हैं चाहर ब्रदर्स
क्रिकेट की दुनिया में राहुल और दीपक, चाहर ब्रदर्स (Chahar Brothers) के नाम से जाने जाते हैं। दोनों चचेरे भाई है। हालांकि, आईपीएल में दोनों भाई अलग- अलग टीमों के लिए खेलते हैं। दीपक जहां चैन्नई सुपर किंग्स के मेन बॉलर है, तो वहीं, राहुल भी मुंबई के लिए बैक बोन का काम कर रहे हैं। उनकी फिरकी गेंद के जाल में बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी फंस जाता है।