IPL के स्पेशल क्लब में हुई जसप्रीत बुमराह की एंट्री, मुंबई इंडियंस की टीम ने दिया खास गिफ्ट

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021  की शुरुआत हो गई है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ हो रहा है। शुरुआती ओवर में सीएसके को बड़ा झटका लगा। वहीं, दूसरी तरफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) ने दूसरे चरण के पहले मैच में उतरते ही अपने नाम एक व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली।  इस मौके पर मुंबई इंडियस की टीम ने उन्हें स्पेशल गिफ्ट दिया। आइए जानते हैं क्या है ये गिफ्ट।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2021 3:15 PM IST
15
IPL के स्पेशल क्लब में हुई जसप्रीत बुमराह की एंट्री, मुंबई इंडियंस की टीम ने दिया खास गिफ्ट

गिफ्ट की जर्सी
मुंबई इंडियन्स की टीम ने बुमराह को मैच से पहले 100 नंबर वाली स्पेशल जर्सी गिफ्ट की। बुमराह को ये जर्सी जहीर खान ने अपने हाथों से दी। सभी खिलाड़ियों ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने पर शुभकामनाएं दीं।

(फोटो- @mipaltan)

25

IPL में 45 खिलाड़ी खेल चुके हैं 100 मैच
बुमराह आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले 45वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने सभी मैच मुंबई इंडियन्स के लिए खेले हैं। पिछले आठ सीजन से वो मुंबई इंडियन्स के साथ हैं और टीम की सफलता में उनका अहम योगदान रहा है।

 

(फोटो- @mipaltan)

35

 ऐसा रहा है आईपीएल में रिकॉर्ड 
इस मैच से पहले  बुमराह ने 99 मैच में 115 विकेट हासिल किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट रहा है।   (फोटो- IndianPremierLeague @IPL)

45

बुमराह मुंबई इंडियन्स के लिए 100 मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले किरोन पोलार्ड(192) रोहित शर्मा (169), हरभजन सिंह(158), लसिथ मलिंगा(139) और अंबाती रायुडू(136) मैच खेले चुके हैं। इस लिस्ट में बुमराह का भी नाम शामिल हो गया है। 

(फोटो- @mipaltan)

55

पोलार्ड की कप्तानी में 100 मैच
अनफिट होने के कारण मुंबई इंडियंस के रेगुलर कप्तान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कायरन पोलार्ड मैच में कप्तानी कर रहे हैं। यह छठा मौका है जब पोलार्ड मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं।

 (फोटो- IndianPremierLeague @IPL)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos