मुनाफ का रिकॉर्ड
मुनाफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैच खेले हैं। 2011 में विश्वकप जीत का हिस्सा रहे मुनाफ ने टेस्ट में मुनाफ ने 35, वनडे में 86 और टी20 में 4 विकेट लिए हैं। मुनाफ ने 63 आईपीएल मैच खेले हैं और 74 विकेट हासिल किए हैं।