फर्जी लिस्ट में नाम आने पर भड़के मुनाफ पटेल, टीम इंडिया में सनसनी बनकर आया था गेंदबाज; अब गुमनाम

स्पोर्ट्स डेस्क। काफी वक्त से लगभग गुमनाम चल रहे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का नाम गलत वजह से सुर्खियों में आ रहा है। गुजरात में फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के सहारे दाखिला लेने का मामला सामने आने के बाद बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन बदनामियां झेल रहा है। इसी मामले में मुनाफ का भी नाम जुड़ रहा है। हालांकि मुनाफ सामने आए हैं और अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2020 6:08 AM IST
16
फर्जी लिस्ट में नाम आने पर भड़के मुनाफ पटेल, टीम इंडिया में सनसनी बनकर आया था गेंदबाज; अब गुमनाम

2011 में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत में अहम हिस्सा रहे मुनाफ ने कहा कि फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने सवाल उठाए कि बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन रजिस्ट्रेशन के समय ही जांच क्यों नहीं करता। बताते चलें कि मुनाफ पर आरोप है कि फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने में उन्होंने लड़कों की मदद की। 
 

26

इस बारे में मुनाफ ने कहा, "मैं बड़ौदा में कई क्रिकेटर्स की मदद करता हूं। मगर उन्होंने जो सर्टिफिकेट दिए हैं (बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन) उसका मुझे अंदाजा नहीं है। एसोसिएशन ने सर्टिफिकेट रजिस्टर करने से पहले सर्टिफिकेट की जांच क्यों नहीं की।" मुनाफ बड़ौदा के ही हैं और एसोसिएशन में बॉलिंग कोच भी हैं। 

36

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन खेल को कारोबार बनाने के आरोपों से घिरा हुआ है। पिछले दिनों दूसरे राज्य के युवाओं को फर्जी कागजात के जरिए एसोसिएशन में भर्ती कराने का मामला खुला था। ऐसे मामलों में एसोसिएशन से पूछताछ की भी खबरें हैं। 

46

कैसे खुला मामला? 
हाल ही में गुजरात से बाहर के निवासी शिवम भारद्वाज ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे एसोसिएशन में दाखिला लिया था। उन्हें अंडर -16 टीम में शामिल किया गया था। मगर बाद में पता चला कि भारद्वाज की उम्र तो 16 वर्ष से ज्यादा है। स्कूल में भी उनका रिकॉर्ड नहीं मिला और उनका आधार कार्ड भी फर्जी निकला। इसी के बाद एसोसिएशन की कार्यप्रणाली को लेकर खलबली मची हुई है। 

56

बताते चलें कि मुनाफ पटेल कभी टीम के सबसे घातक तेज गेंदबाज थे। 2006 में वो सनसनी के रूप में टीम इंडिया में शामिल हुए थे। उस वक्त 140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा स्पीड से गेंद फेंकते थे। हालांकि मुनाफ भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से उन्होंने संन्यास ले लिया था। 

66

मुनाफ का रिकॉर्ड 
मुनाफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैच खेले हैं। 2011 में विश्वकप जीत का हिस्सा रहे मुनाफ ने टेस्ट में मुनाफ ने 35, वनडे में 86 और टी20 में 4 विकेट लिए हैं। मुनाफ ने 63 आईपीएल मैच खेले हैं और 74 विकेट हासिल किए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos