कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आया यह क्रिकेटर, जिस बल्ले से लगाया था दोहरा शतक उसे बेचकर करेगा गरीबों की मदद

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया इस वक्त जंग लड़ रही है। हर व्यक्ति अपने तरीके से इस जंग में योगदान दे रहा है। इस महामारी से लड़ने में खिलाड़ी भी पिछे नहीं हैं। अब बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी अपने देश में कोरोनावायरस से जंग में मदद के लिए अपना बैट नीलाम करने का फैसला किया है। यह वही बैट है जिससे रहीम ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2020 10:10 AM IST
17
कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आया यह क्रिकेटर, जिस बल्ले से लगाया था दोहरा शतक उसे बेचकर करेगा गरीबों की मदद

दुनियाभर में इस समय कोरोनावायरस से डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई बड़े देश इस वायरस की चपेट में है। ऐसे में कई लोग सामने आ कर इस महामारी से लड़ने में अपना सहयोग दे रहे है। 

27

अब इसी कड़ी में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि वे अपना पहला दोहरा शतक बनाने वाले बल्ले को नीलाम करेंगे।

37

उन्होंने इस बल्ले से 2013 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक बनाया था।
 

47

यह नीलामी ऑनलाइन होगी और इससे मिलने वाला पैसा, गरीब लोगों के लिए खर्च की जाएगी।
 

57

बता दें कि बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इससे पहले अपने टीम के साथियों से आग्रह किया था कि वे अपने बल्ले, जर्सी और अन्य खेल का सामान नीलाम करें ताकि संकट की इस घड़ी में गरीब लोगों की मदद की जा सके। 
 

67

इससे पहले इंग्लैंड के जोस बटलर ने भी अपनी जर्सी को नीलाम किया था और मदद के लिए 65100 पौंड जुटाए थे।
 

77

बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट में अब तक कुल 5 दोहरे शतक लगाए गए हैं, जिसमें से 3 मुशफिकुर के बल्ले से आए हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos