6 महीने में ही दादू के साये से दूर हुआ छोटू पंड्या, इस तरह हार्दिक के पापा ने बिताए थे पोते के साथ दिन

Published : Jan 18, 2021, 10:51 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : किसी भी घर में बड़ों का साया होना बहुत जरूरी होता है। खासकर दादा-दादी के लाड़-प्यार में पले पोता-पोती के लिए। लेकिन हार्दिक पंड्या का बेटा दादा के प्यार से 6 महीने में ही वंचित हो गया। शनिवार को हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya and Hardik Pandya) के पिता का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। पूरे परिवार के लिए ये बहुत दुखद समय है। हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya)मस्तमौला इंसान थे, अपने पोते के साथ वे काफी समय बिताते थे। इसे लेकर ही उनकी बहू और हार्दिक की वाइफ नाताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें अगस्त्य अपने दादू की गोद में खेलता नजर आ रहा है।

PREV
110
6 महीने में ही दादू के साये से दूर हुआ छोटू पंड्या, इस तरह हार्दिक के पापा ने बिताए थे पोते के साथ दिन

नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर अपने ससुर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर की है, जिसमें हिमांशु पंड्या अपने पोते अगस्त्य (agastya pandya) के साथ दिखाई दे रहे हैं।

210

तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही नताशा ने बहुत इमोशनल पोस्ट भी लिखा, 'अभी भी यह समझ पाने में सक्षम नहीं है कि आपने हमें छोड़ दिया है। आप घर में सबसे प्यारे, सबसे मजबूत, सबसे मजेदार थे। आपने बहुत सारी खूबसूरत यादें छोड़ दी हैं, लेकिन घर भी खाली छोड़ दिया है।'

310

हार्दिक के पिता बहुत ही मजाकियां इंसान थे। इसे लेकर नताशा ने लिखा कि 'आपकी और आपके मजेदार चुटकुलों की बहुत याद आ रही है। मुझे खुशी है कि आप अपने जीवन को एक बॉस, हमारे असली रॉकस्टार की तरह जिया। मैं आपके पोते को हमेशा बताऊंगी की आप कितने अच्छे इंसान थे। स्वर्ग से मुस्कुराएं, हमें आशीर्वाद देते रहें और सब कुछ के लिए धन्यवाद। लव यू पापा।' 

410

बता दें कि अगस्त्य के जन्म के बाद से वह अपने दादा-दादी के साथ 6 महीने तक रहा। इस दौरान हार्दिक के पिता भी अपने पोते को लाड़ करते नजर आते थे।

510

कभी अगस्त्य का मंथली बर्थडे मनाते, तो कभी उसे बेबी कार में धूमते, नताशा ने ये सारे पल अपने पास कैद करके रखे हैं।

610

उन्हीं दिनों को याद कर नताशा उन्हें मिस कर रही हैं। उनके इस पोस्ट पर लाखों लोग उन्हें सांत्वना दे रहे है और हिमांशु पंड्या की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

710

दादा के साथ अगस्त्य के पैदा होने के बाद की ये तस्वीर देखकर लोगों का दिल भर आया है। 

810

नताशा के साथ ही हिमांशु पंड्या की दूसरी बहू पंखुड़ी ने भी ससुर की याद में भावुक पोस्ट शेयर किया है। उनके साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए क्रुणाल पंड्या की वाइफ ने लिखा कि 'मैंने आप जैसे किसी को नहीं देखा! जिन्होंने अपनी शर्तों पर अपना जीवन जिया। आपने ऐसे बच्चों की परवरिश की है, जो आपकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे...'

910

बता दें कि शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या के पिता का निधन हो गया था। उस समय दोनों भाई बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे। 

1010

शुरुआत में घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या ने दोनों भाइयों का इंटरेस्ट क्रिकेट में देखते हुए उनका एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया। आज उनके दोनों बेटे एक सफल क्रिकेटर बन गए हैं और पिता का नाम आगे बढ़ा रहे हैं।

Recommended Stories