खुले बाल और सफेद रंग का छोटा सा टॉप पहन इठलाती नजर आईं हार्दिक की वाइफ, फोटो देख पति ने दिया ऐसा रिएक्शन

Published : Apr 27, 2021, 02:56 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) की वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज पर उनके पति हार्दिक ने भी कमेंट कर रिएक्शन दिया। बता दें कि इस समय पंड्या परिवार मुंबई इंडियंस के साथ दिल्ली में आईपीएल के 14वें सीजन में बिजी है। इस बीच वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी एंजॉय करती तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, नताशा की ये खूबसूरत फोटो..

PREV
17
खुले बाल और सफेद रंग का छोटा सा टॉप पहन इठलाती नजर आईं हार्दिक की वाइफ, फोटो देख पति ने दिया ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर छाईं मिसेज पंड्या
हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक सबसे स्टाइलिश सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं। समय-समय पर वे अपनी लाइफ से जुड़ी  तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल में नताशा ने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

27

सफेद रंग की ड्रेस में दिखीं कमाल
इन तस्वीरों में नताशा सफेद रंग का पेंट और एक टर्टलनेक क्रॉप टॉप पहनी हुई हैं। साथ ही व्हाइट कलर का छोटा सा हैंड बैग उनके लुक का कंम्पलीट कर रहा है।

37

नताशा की स्टाइल देख पागल हुए हार्दिक
नताशा की हर फोटो पर हार्दिक जरूर अपना रिएक्शन देते हैं। इस फोटो पर भी वो खुद को कमेंट करने से रोक ना पाए और दिल वाली इमोजी सेंड कर नताशा को अपना प्यार एक्सप्रेस किया।

47

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर नताशा के पोस्ट को बहुत प्यार मिल रहा है। कुछ ही देर में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया। वहीं, कुछ फैंस उनकी फोटो पर कमेंट कर उन्हें बहुत खूबसूरत कह रहे हैं, तो कई नताशा के जरिए हार्दिक से अगले मैच में छक्के मारने की गुजारिश कर रहे हैं।

57

हार्दिक को हर मैच में चीयर करती हैं नताशा 
नताशा, हार्दिक और उनकी टीम मुंबई इंडियंस को चीयर करने हर मैच में पहुंचती हैं। स्टैंड्स में खड़े होकर वह काफी स्टाइलिश लगती हैं। बता दें कि नताशा पहली बार आईपीएल में हार्दिक को सपोर्ट करने आई है। पिछले साल आईपीएल के दौरान वह अपने बेटे के साथ मुंबई में थी।

67

अबतक एवरेज रही हार्दिक की परफॉर्मेंस
वहीं, मुंबई के स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या की बात की जाए, तो अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 5 मैचों में उन्होंने सिर्फ 36 रन ही बनाए हैं। वहीं, अभी तक उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है।

77

राजस्थान से होगा अगला मुकाबला
मुंबई इंडियंस का अगला मैच 29 अप्रैल गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाला है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Recommended Stories