स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शानदार जीत के बाद दूसरे मैच की तैयारी में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों के घर वाले पुणे के होटल में एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya)अपने बीवी, बच्चे और भाई के साथ अपनी जीत स्विमिंग पूल में सेलिब्रेट करते नजर आए। हाल ही में हार्दिक की वाइफ नताशा (Nataša Stanković) ने पूल में मस्ती करती अपनी हॉट सी फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं, पंड्या फैमिली की ये मौज-मस्ती करती तस्वीरें....