वायरल हो रही क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की वाइफ की बैकलेस टॉप वाली फोटो

Published : May 31, 2021, 09:09 AM ISTUpdated : May 31, 2021, 10:34 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल का 14वां सीजन स्थगित होने के बाद मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) मुंबई में अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कभी अपनी वाइफ और मां के साथ, तो कभी अपने बेटे के साथ मस्ती करती तस्वीरें आए दिन वह सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में 30 मई को उनका बेटा अगस्त्य 10 महीने का हो गया है। इस मौके पर नताशा ने हार्दिक और अपने बेटे के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं, समुंदर किनारे किस तरह पंड्या फैमिली चिल करती नजर आ रही है।

PREV
17
वायरल हो रही क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की वाइफ की बैकलेस टॉप वाली फोटो

हार्दिक ने थामा नताशा का हाथ
रविवार को हार्दिक पंड्या की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 फोटो शेयर की है। जिसमें समुंदर किनारे हार्दिक अपनी वाइफ का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, नताशा बेटे अगस्त्य (Agastya) को गोद में ली हुई हैं।

27

फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम
इन फोटोज में पंड्या फैमिली एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करती नजर आ रही है। फोटो को शेयर कर नताशा ने उसपर एक अर्थ और रेड हार्ट वाली इमोजी बनाई है। वहीं, हार्दिक ने भी उनकी फोटो पर लव इमोजी सेंड की है। 

37

दोनों के लुक पर डालें एक नजर
इन तस्वीरों में नताशा बैक लेस टॉप और डेनिम स्कर्ट पहनी हुई हैं। वह दोनों फोटो में नंगे पांव है, वहीं हार्दिक ने फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट्स और स्लीवलेस टी-शर्ट के साथ ब्लैक स्लिपर्स को पेयर किया है। दोनों के अलावा बेबी पंड्या स्लीवलेस टी-शर्ट और शॉर्ट्स में बहुत क्यूट लग रहा है।

47

10 महीने का हुआ अगस्त्य
इसके साथ ही नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने बेटे अगस्त्य के 10 महीने का होने पर उसे बधाई दी और उसके साथ कुछ फोटोज का कोलाज शेयर किया है। बता दें, कि हार्दिक-नताशा के घर 30 जुलाई 2020 को बेटे का जन्म हुआ था।

57

पिता के साथ पढ़ाई करता आया नजर
बेबी पंड्या पैदा होते से ही सोशल मीडिया स्टार बन गया हैं। आए दिन उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की जाती है। हाल ही में, हार्दिक ने अगस्त्य के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें अगस्त्य उनकी गोद में बैठा था और बच्चों की किताब को ऐसे घूर रहे थे जैसे वह पढ़ रहे हों। हार्दिक ने इस फोटो को "जीवन के लिए यादें बनाना" कैप्शन दिया था।

67

मॉम नताशा ने शेयर किया क्यूट वीडियो
कुछ दिन पहले नताशा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अगस्त्य को उन्हें गले लगाते हुए देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने इसे "उनका पसंदीदा गले लगाना" बताया था।

77

जुलाई में फील्ड पर लौटेंगे पंड्या
आखिरी बार हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के लिए एक्शन में देखा गया था। इसके बाद जून में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल्स में हार्दिक पंड्या को जगह नहीं मिली है। हालांकि, जुलाई में श्रीलंका दौरे पर उनका जाना लगभग तय माना जा रहा है।

Recommended Stories