पिता के साथ पढ़ाई करता आया नजर
बेबी पंड्या पैदा होते से ही सोशल मीडिया स्टार बन गया हैं। आए दिन उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की जाती है। हाल ही में, हार्दिक ने अगस्त्य के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें अगस्त्य उनकी गोद में बैठा था और बच्चों की किताब को ऐसे घूर रहे थे जैसे वह पढ़ रहे हों। हार्दिक ने इस फोटो को "जीवन के लिए यादें बनाना" कैप्शन दिया था।