16 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर धमाका कर इस भारतीय ने रचा था इतिहास

29 जनवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के लिहाज से एक खास दिन है। इस दिन की खास याद जुड़ी है पू्र्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ। 16 साल पहले इरफान ने पाकिस्तान में जो कारनामा अंजाम दिया था उसकी धमक आज भी सुनाई देती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 7:06 AM IST / Updated: Jan 29 2022, 12:43 PM IST
19
16 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर धमाका कर इस भारतीय ने रचा था इतिहास

16 साल पहले 29 जनवरी, 2006 के दिन ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। 

29

इस दिन इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2006 के कराची टेस्ट मैच के दौरान हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। 

39

भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नई गेंद इरफान पठान को दी गई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया।

49

पठान ने पहली पारी के पहले ही ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर धमाका कर दिया। सबसे पहले उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट को आउट किया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर यूनुस खान और फिर छठी गेंद पर मोहम्मद युसूफ को चलता कर अपनी टेस्ट हैट्रिक पूरी की। 

59

तब पठान हरभजन सिंह के बाद टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। भज्जी ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी।  

69

मध्यम गति के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी 20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया और क्रमशः 100, 173 और 28 विकेट लिए। 

79

इरफान पठान ने कई मैचों में ऑलराउंडर की भूमिका भी अच्छे से निभाई। उन्होंने टेस्ट में 1105 रन, वनडे में 1544 और टी 20 में 172 रन भी बनाए।

89

पठान 2007 के टी 20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 'मैन ऑफ द मैच' भी थे, जिसे भारत ने साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जीता था। 

99

इरफान पठान ने जनवरी 2020 में क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर इस खेल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos