ये पाकिस्तानी लड़की भी है विराट की फैन
सिर्फ शामिया हीं नहीं, पाकिस्तान की ये खूबसूरत लड़की भी विराट कोहली की बड़ी फैन है। पाकिस्तान की रिजला रेहान 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करती आई थी। इसके बाद एक इंटव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि 'मुझे विराट दे दो, प्लीज मुझे विराट दे दो।'