नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। अब तक 200 से ज्यादा देशों में इस महामारी के मामले सामने आ चुके हैं। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना का प्रकोप शुरू हो चुका है। यहां अब तक इस महामारी के चलते 66 लोगों की मौत हो चुकी है और 4600 से ज्यादा लोग अभी भी संक्रमित हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। अफरीदी यहां जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन उनके ये प्रयास पाकिस्तान सरकार के लिए परेशानियां बढ़ा सकते हैं। दरअसल शाहिद जब राशन बांटने के लिए किसी जगह पर जाते हैं तो वहां फ्री में राशन लेने वाले लोगों की भीड़ लग जाती है और कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखता। ऐसे में शाहिद के राशन के जरिए पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से फैल सकता है।