शाहिद आफरीदी का भाषण और फ्री के राशन पर टूट पड़े पाकिस्तानी, यूं तो तबाह ही हो जाएगा पाकिस्तान

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। अब तक 200 से ज्यादा देशों में इस महामारी के मामले सामने आ चुके हैं। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना का प्रकोप शुरू हो चुका है। यहां अब तक इस महामारी के चलते 66 लोगों की मौत हो चुकी है और 4600 से ज्यादा लोग अभी भी संक्रमित हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। अफरीदी यहां जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन उनके ये प्रयास पाकिस्तान सरकार के लिए परेशानियां बढ़ा सकते हैं। दरअसल शाहिद जब राशन बांटने के लिए किसी जगह पर जाते हैं तो वहां फ्री में राशन लेने वाले लोगों की भीड़ लग जाती है और कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखता। ऐसे में शाहिद के राशन के जरिए पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से फैल सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 4:34 AM IST
110
शाहिद आफरीदी का भाषण और फ्री के राशन पर टूट पड़े पाकिस्तानी, यूं तो तबाह ही हो जाएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान में धारा 144 लगी होने के बावजूद लोग राशन के लिए इकट्ठे हो रहे हैं। और बिना एक दूसरे से दूरी बनाए राशन की बोरियां ले जा रहे हैं।
210
राशन बांटने से पहले शाहिद अफरीदी ने यहां भाषण भी दिया, पर ऐसे समय में भीड़ इकट्ठी करके भाषण देने का क्या मतलब था यह अफरीदी ही बता सकते हैं।
310
अफरीदी यहां लंबे समय से लोगों की मदद कर रहे हैं, पर उससे पहले भाषण देना समझ से परे है।
410
पाकिस्तान में मुफ्त में मिलने वाले राशन को लेने के लिए लोग टूट पड़े और जिसके हाथ जो कुछ लगा वो वही लेकर चलता बना।
510
फ्री का राशन पाने के लिए इकट्ठी हो रही भीड़ पाकिस्तान में तोजी से कोरोना फैला सकती है। इससे पहले भी यहां से लापरवाही की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
610
पाकिस्तान में मुफ्त का राशन लूटने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
710
इससे पहले भी यहां से नियमों को तोड़ते हुए तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। धार्मिक स्थान पर यहां बहुत सारे लोग इकट्ठे हुए थे।
810
कोरोना के खिलाफ जंग में पाकिस्तान को आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ रहा है।
910
पाकिस्तान में शाहिद अफरीदी क्रिस्चियन और हिंदू लोगों को भी राशन बांट रहे हैं।
1010
इससे पहले भी शाहिद अफरीदी ने राशन बांटते हुए कई तस्वीरें शेयर की थी। जिस तरीके से शाहिद पाकिस्तान में दान करने के साथ साथ उसका दिखावा कर रहे हैं। संभव है वो भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरह देश की राजनीति में कदम रखना चाहते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos