इस वक्त रांची में मौजूद माही ने ऑर्गेनिक खेती के लिए ही ट्रैक्टर खरीदा है। "धोनी भक्त" नाम के एक इंस्टाग्राम फैन पेज पर जो वीडियो अपलोड किया गया है उसमें माही जुताई करते दिख रहे हैं। वीडियो साझा करते हुए फैन पेज पर लिखा है, "ऑर्गेनिक खेती करते हुए माही भैया का एक्सक्लूसिव वीडियो।"