सोशल मीडिया पर कोहली की तरह सनसनी बनती जा रही है ये क्रिकेटर, डेब्यू मैच में किया था धमाल


मुंबई. टीम इंडिया की नई ओपनर बल्लेबाज प्रिया पूनिया महज 6 मैच खेलकर काफी पॉपुलर हो गई हैं। प्रिया इन दिनों खूब चर्चा में हैं और उनके फैंस तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रिया अपने खेल के साथ-साथ ग्लैमरस लुक के कारण जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। राजस्थान की इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार पारी खेली थी। इससे पहले विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना ने भी अपने खेल और लुक्स की वजह से सुर्खियां बटोरी थी। पॉपुलर खिलाड़ी बनने के साथ मंधाना का खेल निखरता ही गया। मंधाना के विस्फोटक अंदाज की वजह से उन्हें लेडी सहवाग के नाम से भी जाना जाता है। प्रिया जिस तरह से दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रही हैं, इसी तरह विराट कोहली भी मलिंगा की पिटाई करके पॉपुलर हुए थे। अब देखना होगा कि कोहली की तरह प्रिया सफलता के किस मुकाम तक पहुंचती हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2019 2:30 PM IST / Updated: Oct 30 2019, 08:32 PM IST

15
सोशल मीडिया पर कोहली की तरह सनसनी बनती जा रही है ये क्रिकेटर, डेब्यू मैच में किया था धमाल
23 साल की प्रिया ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है, प्रिया ने डेब्यू मैच में ही 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि इस मैच के बाद दो मैचों में प्रिया कुछ खास नहीं कर पाई और सस्ते में ही अपना विकेट गंवाती नजर आई हैं।
25
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही प्रिया के फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर प्रिया के फिलहाल 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं। वे इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर काफी एक्टिव हैं। यही वजह है कि वे तेजी से पॉपुलर हो रही हैं।
35
प्रिया अपने पिता सुरेंद्र पुनिया को अपना हीरो मानती हैं। दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद प्रिया ने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में लगाया और आज टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी बन चुकी हैं। खेल विशेषज्ञ भले ही प्रिया के ज्यादा मुरीद न हों, पर उनकी फैन फॉलोइंग अभी से ही जबरदस्त हो चुकी है।
45
क्रिकेट की बजाय बैडमिंटन शुरुआत में प्रिया को ज्यादा पसंद था और वो बैडमिंटन ही खेलती थी। प्रिया ने काफी समय बाद क्रिकेट खेलना शुरू किया। इसके बावजूद प्रिया आज भारतीय क्रिकेट में जाना माना नाम बन चुकी हैं।
55
इसी साल फरवरी के महीने में डेब्यू करने के बाद प्रिया ने अपने ODI डेब्यू में नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद दो मैचों में प्रिया ने कुछ खास नहीं किया है। इतने छोटे करियर में 47 का औसत रखना आम बात नहीं है, पर इतनी जल्दी किसी निष्कर्ष पर भी नहीं पहुंचा जा सकता। प्रिया ने अब तक जो झलकियां दिखाई हैं उस आधार पर सभी को उनसे खासी उम्मीदें हैं। अगर प्रिया इन उम्मीदों पर खरी उतरती हैं तो बेशक वो भी एक दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के समान बड़े मुकाम हासिल करेंगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos