भारतीय क्रिकेट टीम में द टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह के लिए यह रक्षाबंधन और भी ज्यादा खास होने वाला है। वह खुद पांच भाइयों के एकलौते भाई हैं और अब उनकी बेटी हिनाया हीर का भी एक छोटा भाई आ गया है, जिसकी कलाई पर पहली बारी हिनाया राखी बांधेगी। दरअसल, पिछले महीने 10 जुलाई को ही गीता बसरा ने एक बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम जोवन वीर सिंह प्लाहा हैं।