पिच बनाने के लिए रवि बिश्नोई ने 6 महीने तक कोच के साथ की मजदूरी, U-19 वर्ल्डकप में चमके पर एक गलती पड़ गई भारी

नई दिल्ली. अंडर 19 वर्ल्डकप फाइनल में अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचने वाले रवि बिश्नोई का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला यह खिलाड़ी बचपन से ही तेज गेंदबाज बनना चाहता था। उस समय रवि के कोच प्रद्योत सिंह थे, जिनसे करीबन 5 लड़के क्रिकेट सीखना चाहते थे। इसी की बदौलत प्रद्योत सिंह और उनके दोस्त ने अपनी नौकरी छोड़कर पिच बनानी शुरू की। इस काम में लगातार 6 महीने तक रवि और उनके दोस्त भी लगे रहे। इसके बाद यहां अभ्यास शुरू हुआ और रवि अपना सपना पूरा करने चल पड़े। U-19 वर्ल्डकप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया पर फाइनल मैच में बदसलूकी के लिए ICC ने उनके नाम पर 7 डिमेरिंट पॉइंट दिए हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 12:05 PM IST

110
पिच बनाने के लिए रवि बिश्नोई ने 6 महीने तक कोच के साथ की मजदूरी, U-19 वर्ल्डकप में चमके पर एक गलती पड़ गई भारी
कोचिंग एकेडमी बनने के बाद रवि ने अपनी प्रैक्टिस शुरू की। वो तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, पर कम हाइट के कारण उन्हें लेग स्पिन की सलाह दी गई।
210
शुरुआत से ही रवि की गुगली बहुत अच्छी थी और दो साल तक अभ्यास करने के बाद यह खिलाड़ी अच्छा लेग स्पिनर बन चुका था।
310
बाद में रवि को राजस्थान रॉयल्स के नेट्स में भी प्रैक्टिस के लिए भेजा गया। टीम के कोच ने यहां उनकी काफी मदद की।
410
अब रवि बिश्नोई को किंग्ल इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपयों में खरीदा है।
510
रवि के पिता नहीं चाहते थे कि उनका लड़का क्रिकेट में अपना समय बर्बाद करे, पर कोच के दबाव देने पर वो मान गए।
610
अंडर 19 वर्ल्डकप में रवि सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट निकाले।
710
फाइनल मैच में भी उनका प्रदर्शन शानदार था। मैच के शुरुआती 4 विकेट इसी खिलाड़ी ने अपने नाम किए थे।
810
आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जब तक रवि के ओवर बचे थे, तब तक बांग्लादेश ने राहत की सांस नहीं ली थी।
910
फाइनल मैच में रवि ने विकेट लेने के बाद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। साथ ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ भिड़ने के लिए उन पर ICC ने 7 डिमेरिट पॉइंट लगाए हैं।
1010
अगले दो साल तक रवि के खाते में ये 7 डिमेरिट पॉइंट रहेंगे। इस दौरान अगर उन्होंने फिर से कोई ऐसी हरकत की तो उन्हें और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos