तो क्या आधी मूंछ कटवा कर मैदान में आएंगे अश्विन, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पुजारा को पूरा करना होगा ये चैलेंज

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद और नई दीवार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को उन्हीं के साथ खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा चैलेंज दिया है, जिसे वह आगामी टेस्ट सीरीज में पूरा कर लेंगे तो अश्विन अपनी आधी मूंछ साफ करवा देंगे। जी हां, टीम इंडिया के बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (vikram rathour)से एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि इंग्‍लैंड के किसी भी स्पिनर के खिलाफ अगर चेतेश्‍वर पुजारा ने क्रीज से बाहर आकर हवा में शॉट खेला तो वो अपनी आधी मूंछ हटाकर मैदान पर खेलने आएंगे। अब देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा ये चैलेंज पूरा कर पाते है या नहीं..

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2021 6:51 AM IST / Updated: Jan 26 2021, 12:24 PM IST

18
तो क्या आधी मूंछ कटवा कर मैदान में आएंगे अश्विन, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पुजारा को पूरा करना होगा ये चैलेंज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा कई बाउंसर झेलने के बाद भी मैदान पर डटकर बल्लेबाजी की और पूरी सीरीज में 3 हॉफ सेंचुरी मारी। अब टीम के अन्य खिलाड़ियों की उम्मीद भी उनसे बढ़ती जा रही है।

28

हाल ही में पुजारा के साथी खिलाड़ी आर अश्विन ने उन्हें खुला चैलेंज दिया है और कहा कि अगर पुजारा इसे पूरा कर लेते हैं, तो वह अपनी आधी मूंछ कटवाकर मैदान पर आएंगे।

38

दरअसल, टीम इंडिया के बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अश्विन ने उनसे से पूछा कि, 'क्‍या हम कभी देख पाएंगे कि पुजारा ऑफ स्पिनर की गेंद पर आगे निकलकर हवाई शॉट खेलेंगे?' इस पर विक्रम राठौड़ ने जवाब दिया, 'कार्य प्रगति पर है। मैं पुजारा को राजी करने की कोशिश कर रहा हूं कि कम से कम एक बार वह हवा में शॉट जरूर खेलें।'

48

इसके बाद अश्विन ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अगर पुजारा ने आने वाली इंग्‍लैंड सीरीज में मोईन अली या किसी अन्‍य स्पिनर की गेंद पर बाहर निकलकर हवा में शॉट खेला, तो मैं अपनी आधी मूंछ हटाकर खेलने आउंगा। यह पुजारा को खुली चुनौती है।' 

58

इस पर राठौड़ ने कहा, 'यह शानदार चुनौती देना होगा। उम्‍मीद करते हैं पुजारा इसे स्‍वीकार करें। मुझे नहीं लगता कि वह इस चुनौती को स्‍वीकार करेगा।'

68

अब देखना दिलचस्प होगा कि पुजारा ये चैलेंज को एक्सेप्ट करके पूरा करते है या नहीं और अगर पूरा करते है, तो अश्विन को आधी मूंछ में देखना भी कमाल होगा। 

78

25 जनवरी को 33 साल के हुए पुजारा को अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बधाई भी दी थी और लिखा था कि जिब्राल्टर चेतेश्वर पुजारा के रॉक ऑफ द डे पर ढेर सारी बधाई। हालांकि मेरे बन्नी होने के लिए आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकते। 

88

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्‍ट में पुजारा के शरीर, उंगली और सिर पर गेंद लगी थी, लेकिन इसके बाद भी वह क्रीज पर डटे रहें। अब इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी भी देखने लायक होगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos