एसीसी ने कहा कि सितंबर 2020 में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट पर कोविड-19 के असर की समीक्षा करने के लिए एसीसी की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की कई बैठकें हुईं। शुरू से ही बोर्ड यह चाहता था कि टूर्नामेंट शेड्य़ूल के मुताबिक सितंबर में ही हो।
लेकिन यात्रा पाबंदियां, देश से जुड़े क्वारैंटाइन रूल्स, सोशल डिस्टेसिंग ऐसे मुद्दे थे, जो टूर्नामेंट के लिए चुनौती बने हुए थे। इससे ऊपर खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दर्शकों की सेहत से जुड़े खतरे को भी नजरअंदाज करना मुश्किल था। तमाम पहलूओं को देखने के बाद ही एशिया कप को टालने का फैसला लिया गया।