क्रिकेट के लिए कुछ भी कर सकते हैं Sachin Tendulkar, सीरीज पर कब्जा करने पैरों में पट्टी बांध मैदान पर उतरे

स्पोर्ट्स डेस्क : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी 20 टूर्नामेंट (Road Safety World Series) के फाइनल मैच में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रनों से हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी अपने नाम की। सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) की अगुवाई में इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी की और श्रीलंका के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई। क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलावाई। लेकिन क्या आप जानते हैं इस मैच में पैर में चोट के बाद भी सचिन पट्टी बांध कर खेलने आए और एक बार फिर दिखा दिया कि वह आज भी क्रिकेट के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 9:33 AM IST / Updated: Mar 22 2021, 03:49 PM IST

16
क्रिकेट के लिए कुछ भी कर सकते हैं Sachin Tendulkar, सीरीज पर कब्जा करने पैरों में पट्टी बांध मैदान पर उतरे

भारत के पूर्व ऑलराउंडर और इंडिया लीजेंड्स के प्लेयर मोहम्मद कैफ ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने सचिन की फोटो पोस्ट की और लिखा कि 'पट्टियां, प्लास्टर, क्या आदमी हैं।'

26

बता दें कि रविवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में आने से पहले की ही ये तस्वीर है, जिसमें सचिन अपने एक पैर में पट्टी बंधवाते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे पैर में भी एक प्लास्टर बंधा हुआ है।

36

इसके बावजूद वह अपनी टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच खेलने उतरे और वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग की। लेकिन वीरेंद्र सहवाग (virendra sehwag) दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर 10 रन बनाकर वह रंगना हेराथ का शिकार हो गए।

46

इसके बाद भी सचिन मैदान पर डटे रहे और अपनी टीम के लिए 30 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए। 

56

कैफ के इस पोस्ट पर 20 घंटे में 34 हजार से ज्यादा लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'प्लास्टर के साथ मास्टर ब्लास्टर, बहुत सम्मान'। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'भगवान क्रिकेट नहीं छोड़ सकते हैं।'

66

इस पूरी सीरीज में सचिन की परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी बखूबी निभाई। वे सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 233 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 34 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने दो मैचों में फिफ्टी भी लगाई थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos