IND vs SA: क्या टेस्ट फॉर्मेट तक सिमटकर रह जाएगी विराट की कप्तानी, रोहित को सौंपी जा सकती है वनडे टीम कमान

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जल्द ही साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। दौरे को लेकर टीम इंडिया की घोषणा कभी भी की जा सकती है। इस दौरे पर वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी जा सकती है। रोहित को हाल में ही टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी। टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2021 11:08 AM IST / Updated: Dec 07 2021, 04:59 PM IST
17
IND vs SA: क्या टेस्ट फॉर्मेट तक सिमटकर रह जाएगी विराट की कप्तानी, रोहित को सौंपी जा सकती है वनडे टीम कमान

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में रोहित ने टीम की कमान संभाली थी। भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। 

27

अगर ऐसा होता है कि रोहित को वनडे टीम की कमान सौंप दी जाती है तो विराट कोहली केवल एक फॉर्मेट (टेस्ट) के कप्तान बनकर रह जाएंगे। विराट की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा विराट ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे आईपीएल में भी अपनी आरसीबी (RCB) की कप्तानी नहीं करेंगे। 

37

अगर ऐसा होता है कि रोहित को वनडे टीम का कप्तान बनाया जाता है तो पूरे 4 साल बाद भारतीय टीम के अलग-अलग फॉर्मेट में दो कप्तान होंगे। साल 2017 में भारतीय टीम के दो कप्तान थे। तब धोनी ने 2014 में एकाएक टेस्ट से संन्यास ले लिया था तो विराट कप्तान बने थे। लेकिन धोनी के पास वनडे और टी20 टीम की कमान थी। अब विराट टेस्ट और रोहित वनडे के कप्तान बन सकते हैं।  

47

रोहित शर्मा का वनडे में बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहद शानदार है। रोहित ने वनडे में 10 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 8 में टीम को जीत मिली है और केवल 2 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे टीम के लिए एक अच्छे कप्तान साबित होंगे। 

57

रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। रोहित ने इस पारी में 33 चौके और 9 छक्के जमाए थे। रोहित वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। 

67

रोहित शर्मा अब तक 227 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 48.66 की औसत से 9205 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक दर्ज हैं। वे वनडे क्रिकेट में अब तक 832 चौके और 244 छक्के जमा चुके हैं। 

77

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा: 

पहला टेस्ट : दिसंबर 26-30, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट : 3-7 जनवरी, वांडर्स, जोहान्सबर्ग

तीसरा टेस्ट : 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन

पहला वनडे : 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

दूसरा वनडे : 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

तीसरा वनडे : 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos