Round UP 2021: एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बनें जोए रूट, सचिन-गावस्कर को भी पछाड़ा

Published : Dec 18, 2021, 07:01 PM IST

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes Series) में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान जो रूट (Joe Root) की शानदार फॉर्म जारी है। शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया। वे एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। 

PREV
18
Round UP 2021: एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बनें जोए रूट,  सचिन-गावस्कर को भी पछाड़ा

एडिलेड में दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 53.45 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों का सामना किया। उन्होंने पारी में 7 चौके भी लगाए।  

28

जोए रूट ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने का सिलसिला जारी रखा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लॉर्क, भारत के दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को एक साल में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने की सूची में पीछे छोड़ दिया। 

38

जोए रूट ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने का सिलसिला जारी रखा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लॉर्क, भारत के दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को एक साल में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने की सूची में पीछे छोड़ दिया। 

48

जोए रूट एक केलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए। वे इस साल अब तक 1,606 रन बना चुके हैं। 

58

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ के नाम दर्ज है। उन्होंने 2006 में सिर्फ 11 टेस्ट में 99.33 की औसत से 1,788 रन बनाए थे। 

68

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा नंबर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का है, वे 11 टेस्ट मैचों में 1,710 रन बना चुके हैं। 

78

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2008 में 1,656 रन बनाए थे। 

88

ब्रिस्बेन में पहले एशेज टेस्ट में रूट टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक रन बनाने वाले इंग्लिश क्रिकेटर बने थे। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन के रिकॉर्ड को तोड़ा था जिन्होंने साल 2002 में 61.70 की औसत से 1,481 रन बनाए थे।  

Read more Photos on

Recommended Stories