विवादों से भरी रही इस क्रिकेटर की जिंदगीः कभी मैच फिक्सिंग का लगा आरोप-कभी बीच मैदान में गाल पर पड़ा थप्पड़

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते टीम से बाहर हुए एस श्रीसंत (S. Sreesanth) के लिए ये जन्मदिन दोहरी खुशी लेकर आया है। एक तरफ उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी हुई है, वहीं दूसरी तरह 8 साल बाद उन्होंने आईपीएल के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाया है।  एस श्रीसंत शनिवार को अपना 38 जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 6 फरवरी 1983 को हुआ था। हाल ही में उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के तरफ से खेला था। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2021 10:29 AM IST

17
विवादों से भरी रही इस क्रिकेटर की जिंदगीः कभी मैच फिक्सिंग का लगा आरोप-कभी बीच मैदान में गाल पर पड़ा थप्पड़

कभी क्रिकेट, कभी एक्टिंग, तो कभी डांस और रियलिटी शो में अपनी किस्मत आजमाने वाले शांताकुमारन नायर श्रीसंत 6 फरवरी को 38 साल के हो गए हैं। अपने जीवन में कई विवादों से जूझते हुए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है। 

27

हालांकि श्रीसंत एक बार फिर IPL में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया है और अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा है। 

37

बता दें कि आईपीएल 2013 के दौरान श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद उन्हें 8 साल तक खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत साबित हुए थे और उनकी अब क्रिकेट में वापसी हो रही है।

47

आईपीएल के दौरान ही मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 2008 में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था। बाद में पता चला कि श्रीसंत ने  मैच हारने के बाद व्यंग्यात्मक लहजे में "हार्ड-लक, भज्जी पाजी" कहा था। इसके बाद वह काफी लाइमलाइट में आए थे।

57

साल 2006 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान वह डांस करने लगे थे, जो काफी वायरल हुआ था। दरअसल, उस समय श्रीसंत बल्लेबाजी कर रहे थे और तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल लगातार उनकी स्लेजिंग कर रहे थे। रसेल की अगली गेंद पर श्रीसंत ने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक बड़ा छक्का लगाया, जिसके बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में मैदान पर ही शानदार डांस किया।

67

श्रीसंत 2018 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा थे। यहां, वह करण वीर बोरा सहित अपने सह-प्रतियोगियों के साथ कई बार लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इसके साथ ही वो डांस रियालिटी शो 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' में भी आ चुके हैं।

77

उनके क्रिकेट करियर की बात की जाए तो फिक्सिंग के आरोपो से पहले उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल खेले थे। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 87, वनडे में 75 और टी20 में 7 विकेट लिए थे। आईपीएल में उन्होंने 44 मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए थे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos