कभी ऐसी दिखती थी Sachin Tendulkar की लाड़ली Sara, आज मॉडलिंग वर्ल्ड में इंडस्ट्री में किया डेब्यू

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर्स के साथ-साथ उनकी फैमिली को भी उतनी ही लाइमलाइट मिलती है जितना की प्लेयर्स को, और जब बात 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की हो तो उनका और उनके परिवार का क्या है कहना। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) बी टाउन की डीवा है। 24 साल की उम्र में सचिन की लाड़ली ने मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है। जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। कभी डरी-सहमी पापा का हाथ पकड़े चलने वाली सारा आज एक बड़ा नाम है। आइए आपको दिखाते हैं, कि किस तरह सचिन की परी ने यहां तक का सफर पूरा किया...

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 2:51 AM IST
19
कभी ऐसी दिखती थी Sachin Tendulkar की लाड़ली Sara, आज मॉडलिंग वर्ल्ड में इंडस्ट्री में किया डेब्यू

सारा तेंदुलकर सचिन और अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) की सबसे बड़ी बेटी है जिसका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था। बचपन से ही वह लाइमलाइट में रही है।
 

29

सारा का सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा फैनबेस है। उनके कुछ 1.6 मिलियन फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर है। हाल ही में 24 वर्षीय इन्फ्लुएंसर ने एक फेमस कपड़ों के ब्रांड ajioluxe के लिए मॉडलिंग के साथ ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा है।

39

मंगलावर को सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपना पहला प्रमोशनल मॉडलिंग वीडियो शेयर किया। जिसमें वह मॉडल और एक्टर बनिता संधू और तानिया श्रॉफ के साथ नजर आ रही है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि mr self portrait अब भारत में केवल ajioluxe पर...

49

सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लगभग 1 लाख लोग इसपर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। इस वीडियो में मस्टर्ड कलर की ड्रेस पहने और जुडा बनाए सारा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

59

बता दें कि सोशल मीडिया पर सारा काफी एक्टिव रहती है और हमेशा अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। कहा जाता है कि सारा बचपन से ही बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। जिसकी शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से कर दी है।

69

वैसे सारा तेंदुलकर ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से मेडिसिन से ग्रेजुएशन किया है और फिलहाल वह पढ़ाई पूरी होने के बाद अपना करियर बनाने में लगी हैं।

79

बचपन में सारा अक्सर अपने पापा और वर्ल्ड फेमस क्रिकेटर सचिन का मैच देखने के लिए स्टेडियम आया करती थी। उस समय वह बहुत ही शर्मिली हुआ करती थी और मैच के बाद अपने पापा का हाथ पकड़े ही नजर आती थी।
 

89

सारा अपने मम्मी पापा की बेहद करीब है। इसके साथ ही वह अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के साथ बेस्ट फ्रेंड की तरह रहती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करती हैं।

99

सुंदर मुस्कान और मनमोहक सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ सारा बहुत आकर्षक हैं। उन्हें वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनना काफी पसंद है। किसी भी बड़ी पार्टी में वह अक्सर सूट या लहंगा चोली पहने नजर आती है और रेगुलर वीयर में उन्हें ड्रेस या डेनिम पहनना पसंद है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: क्या टेस्ट फॉर्मेट तक सिमटकर रह जाएगी विराट की कप्तानी, रोहित को सौंपी जा सकती है वनडे टीम कमान

एक नहीं 2-2 बार प्यार मांगती नजर आई Yuzvendra Chahal की वाइफ Dhanashree Verma, धांसू म्यूजिक वीडियो हुआ लॉन्च

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos